Ravichandran Ashwin Retirement news: क्रिकेट जगत के दो महान दिग्गज खिलाडी विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन में स्टेडियम में बैठे 30 मिनट तक वार्ता लाभ चली और इसी बीच दोनों लोग भावुक हो गए गले लगकर अपने क्रिकेट के सफर को याद करके आँखों में आंशू आ गए दोनों के मध्य एक दोस्ती का रिश्ता है विराट कोहली एक कप्तान खिलाडी के तौर पर आश्विन को समझाते हुए वो अपने खिलाडी दोस्तों को याद करते हुए वो पल याद करते हुए जब आश्विन इंडियन क्रिकेट की टीम में शामिल हुए थे आश्विन एक बहुत अच्छे बॉलर हैं जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन अनुभव से टीम भारत कई बार जीत दिलाई और इनके नाम कई विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है

रविचंद्रन अश्विन के कुल टेस्ट मैच करियर के आँकड़े:

मैच: 106विकेट: 537 (भारत का दूसरा सबसे ज़्यादा)37 बार पांच विकेट लेने का कारनामा | 8 बार दस विकेट लेने का कारनामा6 टेस्ट शतक

BCCI की रिपोर्ट के अनुसार, जानकारी मिली है की रविचंद्रन आश्विन जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं और आज 18 दिसंबर के दिन, क्रिकेट स्टेडियम में बैठे विराट कोहली और रविचंद्रन आश्विन के आंशू आ गए और आश्विन ने विराट से क्रिकेट के स्टेडियम में बैठकर वार्ता लाभ की , अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला किया

अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है बहुत ही जल्द इसकी जानकारी प्राप्त होगी आश्विन ने रोहित के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास लेने का एलान किया है आश्विन के फैंस आश्विन के संन्यास लेने से नाखुश हैं फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके इस क्रिकेट करियर जगत के योगदान को धन्यवाद दिया है इंग्लैंड क्रिकेट मैच दौरे के बाद ये दृश्य दखने मिला है आश्विन की जगह पर जडेजा ने उनका स्थान लिया है

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान: दूसरा T20I मैच प्रीव्यू , सिडनी में होगा रोमांचक T20 मुकाबला!