आज की ताजा खबर 11 अगस्त LIVE : उत्तरकाशी धराली में आपदा से उत्तरखंड मे तबाही का मंजर , जाने और भी खबरे

Last Updated: Aug 16, 2025, 01:18 PM ISTMohd. Faisal

उत्तरखंड उत्तरकाशी धराली में आसमान फटने से बाढ़ आपदा आ गई थी जिससे जीवन अस्त व्यक्त हो गया है 5 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे के समय बाढ़ आई थी 34 सेकंड में धराली में सबकुछ तबाह हो गया बाढ़ से सबके घर गिर गए और लोग बह गए

आज की ताज़ा खबर 16 अगस्त LIVE: मुंबई के विखरोली में भूस्खलन से 2 की मौत, बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

रिपोर्ट के अनुसार, अभीतक एनडीआरएफ और एसटीएफ, सेना राज्य सरकार की टीमें मदद कर रही हैं अभी तक 1300 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन से बचाया गया है अब बहुत काम लोग बचे हैं उनको भी बचा लिया जाएगा और लोगों ढूढ़ने के लिए हाईटेक ड्रोन कैमरा की मदद ली जा रही है लोगों को बचाने के लिए सभी टीमें वहां पहुँच गई थी और फसे 200 पर्यटकों को खाना पहुंचाया जा रहा है टीमें अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी रखेगी और मलबा हटाने के लिए भारी भरकम मशीन की मदद ली जा रही है

विश्व एड्स दिवस 2024: एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता, रोकथाम और समाज की भूमिका

Live Updates

11 Aug 2025, 09:58 AM

धराली में 5 अगस्त को आई बाढ़ 6 दिन से अभी तक फसें लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और 1200-1300 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चूका है और 200 पर्यटक फसें हैं अभी भी उनको हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है इसमें अभीतक एनडीआरएफ एसटीएफ, भारतीय सेना और राज्य सरकार की टीमें मदद कर रही हैं जल्द ही राहत बचाव के कार्य को पूरा किया जाएगा जिनके बाढ़ से कुछ लोगों के घर बह गए और मृतकों के परिवार को 5-5 लाख की राशि राज्य सरकार की तरफ से मिलेगी

इंडिया अलायन्स के सांसद, राहुल गाँधी की अगुवाई में EC ब्लॉक के खिलाफ आज विरोध मार्च निकालेंगे

11 Aug 2025, 09:58 AM

इंडिया ब्लॉक के सांसद और राहुल गाँधी की अगुवाई में आज विरोध मार्च निकलेगा, विपक्षी सांसद से लेकर चुनाव आयोग तक मार्च को निकाला जाएगा इस मार्च में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिक्कार्जुन खरगे, उत्तरप्रदेश के समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और टीएमसी सांसद अभषेक बनर्जी भी इस मार्च शामिल होंगे और आरजेडी, डीएमके , लेफ्ट पार्टी समेत कई पार्टियों के सांसद EC ब्लॉक के खिलाफ मार्च में आज शामिल होंगे 

यूपी के विधानमंडल में मानसून सत्र, 13 से 14 अगस्त तक शुरू रहेगा

11 Aug 2025, 11:28 AM

यूपी के विधानमंडल में मानसून सत्र आज से शुरू होगा 13 से 14 अगस्त तक बिना रुके 24 घंटे सदन चलेगा सुबह 13 अगस्त 11 बजे समय से 14 अगस्त की सुबह 11 बजे तक नॉन स्टॉप सदन चलेगा जिसमे कई अहम् मुद्दों की चर्चा होगी आगे 2047 के विज़न डॉक्यूमेंट की बात पर चर्चा होगी जिसमे सपा पार्टी के अखिलेश यादव और बीजेपी पार्टी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी शामिल होगें

2 thoughts on “आज की ताजा खबर 11 अगस्त LIVE : उत्तरकाशी धराली में आपदा से उत्तरखंड मे तबाही का मंजर , जाने और भी खबरे”

Leave a Comment