Us election result 2024: डोनाल्ड ट्रम्प डोनाल्ड ट्रम्प 301 इलेक्टोरल वोट से जीत हासिल की

Last Updated: Aug 28, 2025, 12:59 PM IST Mohd. Faisal

2024 US Election winner result news: डोनाल्ड ट्रम्प 301 इलेक्टोरल इलेक्टोरल वोट से जीत हासिल की और अमेरिका के अगले 2024 राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रम्प होंगें डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे और ट्रम्प ने अमेरिका के वोटर्स वोटर्स को धन्यवाद कहा।

कमला देवी हैरिस Kammla Harris को हराकर ट्रम्प ने जीत हासिल की कमला हैरिस के समर्थकों में मायूशी छाई हुई है और चुनाव जीतने के बाद ट्रम्प ने कहा, की US की सुरक्षा और भविष्य की दृष्टि से काम करेंगें

ये जीत डोनाल्ड ट्रम्प के लिए इतिहासिक और अविश्वश्नीय है ट्रम्प को 7 स्विंग स्टेट से भी समर्थन मिला जिसमे 4 स्टेट ने समर्थन भरपूर किया और स्विंग राज्यों का साथ मिला और ये अमेरिका वासियों के लिए सुनहरा दौर है ट्रम्प ने वादा किया मेरी जीत हर अमेरिकी की जीत है और ये 4 साल अमेरिका के लिए सुनहरे होंगे और नई खुशहाली लाएंगें

ये भी पड़ें : दिल्ली के सराएँ काले खां बस स्टैंड का नाम बदलकर बिरसा मुंडा चौक रखा गया

ये भी पड़ें: PM मोदी आज जापान और चीन दौरे पर, शिखर वार्ता और SCO बैठक में होंगे शामिल

नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रम्प को चुनाव के जीत की बधाई दी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया x.com पर ट्वीट के माध्यम से डोनाल्ड ट्रम्प डोनाल्ड ट्रम्प को फिर से चुनाव (election) के जीत की बधाई देकर ख़ुशी को दिखाया और आने वाले भविष्य की भी सुभकामनाएँ दी।

2 thoughts on “Us election result 2024: डोनाल्ड ट्रम्प डोनाल्ड ट्रम्प 301 इलेक्टोरल वोट से जीत हासिल की”

Leave a Comment