UPI to Rupay Credit Card: रूपए क्रेडिट कार्ड के जरिये आप UPI से Link करके पेमेंट कर सकते हैं

UPI to Rupay Credit Card:  UPI On Rupay Credit Card के माध्यम से अब आप UPI पेमेंट्स भी कर पाएंगे , आज कल क्रेडिट कार्ड की संख्या बढ़ती जा रही है  रूपए को प्राथमिकता देने के लिए RBI ने क्रेडिट कार्ड से UPI करने की तकनीक को लांच क्या है और रूपए में लेन- दें  को बढ़ाया जा सके RBI कुछ  बैंकों को  क्रेडिट कार्ड से UPI की मंजूरी दी है आप  इन  बैंकों  के Rupay Credit card se UPI Payments कर सकते हैं  जिसमे Canara Bank Credit Card, HDFC Bank Credit Card, Indian Bank Credit Card, Punjab National Bank Rupay Credit Card, Union Bank Rupay Credit Card  जैसे बैंक्स शामिल हैं भविष्य में और भी बैंकों की संख्या बढ़ सकती हैं |

इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने Launch कर दिया न्यू ईयर रिचार्ज प्लान ऑफर 2023

 

Credit Card से UPI को कैसे link करें

क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ने के लिए Bhim App को Download करना होगा, एंड्राइड users  के लिए आप Google play Store से डाउनलोड कर सकतें हैं | इसके बाद आप भीम को Open करके बैंक्स से आप का Registered मोबाइल नंबर को एंटर करें इसके बाद OTP Verify होगा स्क्रीन पर क्रेडिट कार्ड से UPI ऐड करने का ऑप्शन आ जाएगा  Canara बैंक, HDFC बैंक, Indian Bank Punjab National बैंक, Union Bank का ऑप्शन आ जाएगा | आप जिस भी बैंक का रूपए का क्रेडिट कार्ड होगा उस बैंक पर आप क्लिक कर देंगे  | बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड शो होगा क्रेडिट कार्ड पर आप क्लिक कर देंगे और UPI पिन  सेट कर लेंगे |

क्रेडिट कार्ड से आप केवल merchants QR code को स्कैन करके Payments कर पाएंगे| क्रेडिट  कार्ड से Daily लिमिट 5000 रूपए है महीने में आप केवल 150000 कर सकते हैं

 

Leave a Comment