Lucknow Dubagga Blast News: उत्तर प्रदेश के सूबे की राजधानी लखनऊ में देर साम शुक्रवार को करीब 6:30 बजे के समय दुबग्गा छेत्र में गैस सिलिंडर से भरे गोदाम में ब्लास्ट हो गया था यहाँ अवैध तरीके से सिलिंडर की रेफिल्लिंग होती थी तभी सिलिंडर में लीकेज की वजह ये ब्लास्ट की दुर्घटना हो गई सिलिंडर ब्लास्ट से 6 लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है इसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं उनका नाम अहसान और जीशान बताया जा रहा है
ब्लास्ट में ये सभी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं सभी घायलों को अभी इलाज के लिए ट्रामा सेण्टर भेज दिया गया है वहां घायलों का जारी है वहां जैसे ही सिलिंडर गोदाम में धमाका हुआ वहां के लोगों में अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई थी पास में दुबग्गा थाना की पुलिस प्रसाशन की टीम को इस मामले की सूचना आस पास के लोगों ने दी और दमकल विभाग की टीम वहां मौजूद थी और राहत बचाओ के कार्य किये जा रहे थे और वहां मौके पर उच्च आलाधिकारी वहां मौजूद रहे अभी इस मामले की जांच चल रही है
वहां के आस पास के रहने वाले स्थानी लोगों का कहना है अवैद्य तरीके से घर को गैस गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था वहां दर्जनों गैस सिलिंडर रखे हुए थे जो हादसे की बड़ी वजह बनी थी इस अवैद्य गैस गोदाम के मालिक की पहचान और जिम्मेदारी तय करने की जांच चल रही है
अभी तक इस दुर्घटना में लखनऊ दुबग्गा ब्लास्ट मामले में दो पुलिसकर्मियों की लापरवाही की वजह से उन पर गिरी गाज उन लोगों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है है डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह ने दारोगा रामसेवक राणा और सिपाही मनोज कुमार को सस्पेंड कर दिया है। और फिर इस ब्लास्ट के मामले की जांच ACP मलिहाबाद को सौंपी गई है
थाना दुबग्गा क्षेत्रान्तर्गत सिलेन्डर विस्फोट प्रकरण में @DCPWEST1 द्वारा दी गयी बाइट-@Uppolice pic.twitter.com/rMBKcPZ3Ic
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) December 7, 2024
DCP वेस्ट ओमवीर सिंह ने कहा, की अगर कोई अवैधानिक और लापरवाही दुर्घटना पूर्ण काम करे तो स्थानी लोगों को ऐसे मामले की सूचना करनी चाहिए जिससे ऐसे दुर्घटना से बचा जा सके ये 4 से 5 महीने यहाँ पर काम हो रहा था यहाँ घर के गोदाम ब्लास्ट से पहले 96 सिलिंडर थे यहां पर कोई बहुत बड़ा सिलिंडर का धमाका नहीं हुआ है सिर्फ लीकेज की वजह से आग लगने से लोग घायल हो गए और इसमें 2 बच्चे शामिल थे फिलहाल मलीहाबाद पुलिस टीम के द्वारा इस मामले की की जांच चल रही है
ये भी पढ़ें: सीतापुर में भाजपा नेता को थप्पड़ मारा, वीडियो वायरल, ग्रामीणों ने दौड़ाया