Hathras Raod Accident: हाथरस में टेंकर और मैजिक मैक्स के बीच टक्कर से मैक्स पलटी, सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु और 13 घायल

Hathras Road Accident

मैजिक मैक्स में सवार कुछ लोगों की मृत्यु और 8 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं इसमें अभी तक कुल मरने वाले लोग में 3 महिलाऐं और 3 पुरुष ,1 बच्चा भी शामिल है

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट पर विमान लैंडिंग का सफल परिक्षण आज पूरा हुआ है

Noida Jewar Airport

इंडिगो के 320 ऐ विमान का दिल्ली से नॉएडा के बीच में लगा समय 10 मिनट नॉएडा एयरपोर्ट के लैंडिंग एरिया के जोन तक पहुंच गया था और आज वाटर कैनाल के माध्यम से विमान लैंडिंग को सलामी दी गई थी जो की ये प्रकिया पूर्ण रूप से 2024 में सफल हो चुकी है

Lucknow Blast News: लखनऊ में दुबग्गा ब्लास्ट मामले में, 2 पुलिस कर्मियों को ससपेंड किया गया

Lucknow Dubagga blast news

लीकेज की वजह ये ब्लास्ट की दुर्घटना हो गई सिलिंडर ब्लास्ट से 6 लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है इसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं उनका नाम अहसान और जीशान बताया जा रहा है दो पुलिसकर्मियों की लापरवाही की वजह से उन लोगों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है

Agra-Lucknow Expressway bus Accident: 8 लोगों की मौत, और 19 लोगों के घायल हैं आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस पलटी

Lucknow-Agra Expressway Double decker bus accident

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर, एक बस और वाटर टैंकर के बीच में ये एक्सीडेंट हुआ बस में सभी 40 लोगों की सवारी आगरा के लिए सफर कर रही थी जिसमे से 8 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो चुके हैं तत्काल उनको पास के सैफई के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

सीतापुर में भाजपा नेता को थप्पड़ मारा, वीडियो वायरल, ग्रामीणों ने दौड़ाया

bjp leader slap in sitapur

सीतापुर में भाजपा नेता अवधेश चौहान के साथ एक विवादित घटना घटी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें रामपुर मथुरा के अफसरिया गांव में पहुंचे चौहान को एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा थप्पड़ मारे जाते हुए दिखाया गया है। इसके बाद ग्रामीण उन्हें दौड़ाते हैं, जबकि पुलिसकर्मी उन्हें सुरक्षित बाहर ले आते हैं। यह घटना तब हुई जब चौहान और उनकी टीम अफसरिया गांव में जमीन विवाद सुलझाने के लिए पहुंचे थे, जहां ग्रामीणों ने कब्जा किया था।

UPPCL बिजली माफी योजना: OTS एक मुश्त बकाया रकम को जमा करने पर छूट

UPPCL Bijli discount Yojna OTS

बिजली उपभोक्ताओं के लिए शासन ने एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत की है। उपभोक्ता 15 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच तीन चरणों में बकाया बिल का भुगतान कर सकते हैं। पहले चरण में 100% सरचार्ज माफ किया जाएगा

1 दिसंबर 2024 का मौसम: दिल्ली-एनसीआर में हल्की ठंड, उत्तर भारत में बढ़ेगी सर्दी, चक्रवात फेंगल से तमिलनाडु में खतरा

1 December weather forecast 2024

1 दिसंबर 2024 का मौसम अनुमान: दिल्ली-एनसीआर में दिन में गर्मी और रात में ठंड का अहसास

“Kannauj Road Accident: Agra-Lucknow Expressway पर 5 Doctors की मौत, 1 घायल”

kannauj road accident

1- जयवीर सिंह, निवासी- मुरादाबाद (गम्भीर रूप से घायल, इलाज जारी) 2- अनिरुद्ध वर्मा (मृतक), निवासी- आगरा 3- संतोष कुमार मौर्य (मृतक), निवासी- सैफई 4- अरुण कुमार (मृतक), निवासी- कन्नौज 5- नरदेव (मृतक), निवासी- बरेली 6- एक मृतक अज्ञात

विक्रांत मेसी की मूवी, द साबरमती रिपोर्ट, यूपी के मुख्य मंत्री ने टैक्स फ्री करने का एलान क्यों किया

The sabarmati report movie 2024 tax free by CM in uttar pradesh

द साबरमती रिपोर्ट फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कौन फिल्म The Sabarmati Report को हम उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करेंगे। pic.twitter.com/jyyijF2BN2 — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2024