Sky Force Day 3 BO Collection:स्काई फाॅर्स ने रिपब्लिक डे के दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया और छप्पर मार कमाए, जाने

Last Updated: Jan 26, 2025, 09:42 PM ISTMohd. Faisal
LIVE NOWStay tuned for latest updates... Breaking news is being updated live!

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और वीर पहरिया की स्काई फाॅर्स 24 जनवरी हुई थी और वीर पहरिया इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है और मशहूर अभिनेत्री सारा भी इसी फिल्म में वीर के संग बहुत ही अच्छा काम किया है रिलीज़ के बाद ये फिल्म सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है कमाई जबरदस्त दिन पर दिन उछाल मचा हुआ है जो की रिलीज़ के बाद से अच्छा से प्रदर्शन देखने को मिल रहा है

सैकनिलक की रिपोर्ट अनुसार, रविवार के छुट्टी के रिलीज़ के तीसरे दिन स्काई फाॅर्स सिनेमाघरों में 26 जनवरी अवसर पर देश प्रेम और वीरता पर आधारित एयर फाॅर्स स्ट्राइक के सैनिकों के बलिदान इस बड़े दिन पर देश के प्रति प्रेम और भारतियों के सम्मान, गर्व का प्रतीक है स्काई फाॅर्स जिसमे एयर फाॅर्स सैनिकों का देश के प्रति समर्पण की भावना को दिखया गया है

वीर सपूतों के किरदार के माध्यम से सिनेमघरों में स्काई फाॅर्स माध्यम से जिन्दा किया गया है और बड़े परदे पर फिल्म रिलीज़ की गयी है तीसरे दिन भी स्काई फाॅर्स फिल्म के अच्छे प्रदर्शन और कमाई के आकड़े पिछले हफ्ते रिलीज़ सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिय है ये फिल्म देश प्रेम और वीरता पर आधारित है फिल्म में भारत ने पाकिस्तान पर बड़े एयरफोर्स स्ट्राइक के युद्ध को बड़े परदे पर फिल्माया गया है

स्काई फाॅर्स का बजट और कमाई

स्काई फाॅर्स फिल्म एक एक्शन फिल्म है जानकारी के अनुसार, स्काई फाॅर्स का अनुमानित बजट 160 करोड़ है इस फिल्म के जरिये से वीर पहरिया ने डेब्यू के साथ वीर साहसी एयर फाॅर्स सैनिक के मैं किरदार को बड़े परदे जिन्दा कर दिया है रविवार छुट्टी के तीसरे दिन भी कमाई के अकड़े उछाल पर रहे हैं स्काई फाॅर्स ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन शाम 8 बजे तक 25 करोड़ से अधिक की कमाई के अकड़े छू लेगी अगर पिछले पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया था और दुसरे दिन की बात करें तो फिल्म शनिवार के दिन 22 करोड़ धिक् की कमाई की थी तीसरे दिन स्काई फाॅर्स का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 60 करोड़ से ऊपर जा सकता है

क्या कहा लोगों ने स्काई फाॅर्स के बारे में

फिल्म को 2 डी और 3 डी परदे पर उतरा गया है लोगों के सोशल मीडिया के रिव्यु अनुसार, स्काई फाॅर्स एक 1965 भारत और पाकिस्तान के हुए युद्ध को दिखया गया है जिसमे एयर फाॅर्स स्ट्राइक के समय सैनिकों की वीरता को दिखाया गया है ये बहुत ही अच्छी फिल्म है देश के प्रति नया उत्साह पैदा करता है सेवा करने की भावना जाग्रत होती है जिससे देश सबसे आगे जा सके और आत्मनिर्भर, तरक्की की और जा सकता है इसमें दर्शकों ने सिनेमाघरों में अक्षय कुमार और वीर पहरिया की जोड़ी को अधिक पसंद किया है

ये भी पढ़ें: Sky force Review: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म रिलीज़ के एक दिन पहले की एडवांस बुकिंग में कितने कमाए जाने

1 thought on “Sky Force Day 3 BO Collection:स्काई फाॅर्स ने रिपब्लिक डे के दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया और छप्पर मार कमाए, जाने”

Leave a Comment