भारत के बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सिकंदर का टीज़र सलमान खान के फैंस बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं सलमान खान अपनी हर एक फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज़ करते हैं सलमान खान बॉलीवुड के मेगा स्टार हैं इनके फैंस इनके टीज़र को लेकर बहुत ही उत्साहित नज़र आ रहे हैं जब भी इनके फिल्म का टीज़र आता तो फिर सलमान के फैंस फिल्म गाने और कहानी का बहुत ही आनंद लेते हैं
सलमान खान सिकंदर टीज़र कब आएगा
सिकंदर फिल्म ईद बड़े त्यौहार 2025 पर रिलीज़ की जाएगी इसका टीज़र बेबी जॉन फिल्म के साथ जुड़कर बड़े परदे पर आया था बहुत ही सलमान खान की फिल्म सिकंदर जिसको साजिद नदियावाला इस फिल्म को बड़े स्तर पर बना रहे हैं इसका टीज़र 1 मिनट 45 सेकंड का बताया जा रहा है ये बेबी जॉन फिल्म के साथ सिर्फ सिनेमाघरों में बड़े परदे पर रिलीज़ हुआ था अब कल सलमान खान के जनम दिवस के मौके पर 27 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होगा

सलमान खान की पिछली फिल्म और सिकंदर टीज़र
सिकंदर का टीज़र फिल्म सलमान खान के फैंस दीवाने हैं इसका पागलपन आप सभी को कल टीज़र के रिलीज़ होते पता चलेगा की सलमान पैन इंडिया सुपरस्टार हैं सलमान हाल ही आई फिल्म टाइगर 3 थी जो की हिट रही थी ये फिल्म नवंबर 2023 आई थी इसने पूरी दुनिया में नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 466 करोड़ से ज्यादा की कमाई थी इनकी हालिया फिल्म कुछ ज्यादा तहलका सिनेमाघरों में नहीं मचा पाई थी अभी सिकंदर के टीज़र के रिलीज़ होते ही सिकंदर फिल्म नए साल पर ग़दर काट सकती है
कैसी हो सकती है सिकंदर फिल्म
सोशल मीडिया की जानकारी के अनुसार, सलमान खान की फिल्म सिकंदर को एक्शन फिल्म बताया जा रहा है 2025 में एक बार फिर बड़े स्तर पर सलमान खान छप्पर भर के कमाई करने वाले हैं सोशल मीडिया पर इसके टीज़र की झलक को देख कर फैंस को फिल्म के जल्दी रिलीज़ के लिए उत्साहित हो रहे हैं
कब आएगी सिकंदर फिल्म
कल सिकंदर फिल्म रिलीज़ के बाद मेकर्स सिकंदर फिल्म की शूटिंग को जल्दी पूरा करने में लग जाएंगे हालाँकि सिकंदर फिल्म की ऑफिसियल तारीख को सार्वजनिक रूप से नहीं बताया गया है इसे सिर्फ ईद के अवसर 2025 किया जाएगा सिकंदर फिल्म को ईद की 2025 तारीख 30 या 31 मार्च को सलमान खान और मेकर्स के द्वारा सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जा सकता है
#HappyBirthdaySalmanKhan 🎂🎉
— Vivek Mishra (@actor_vivekm) December 26, 2024
This birthday, Salman Khan gives us the biggest treat—the thrilling #SikandarTeaser! Ready to witness #Sikandar in all his glory? 🔥👏#SalmanKhan pic.twitter.com/eSbHmNHoDw
4 thoughts on “Sikandar Teaser Release: कब आ सकती है सिकंदर फिल्म, सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर सिकंदर टीज़र होगा रिलीज़”