Deva Film Release date 2025: शहीद कपूर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं अगर इनकी 2025 वाली फिल्म की बात करें तो इनके फैंस इनकी फिल्म का बड़ी उत्सुकता से इंतजार करते हैं शहीद कपूर बहुत ही दिग्गज अभिनेता और कलाकार हैं जो की बॉलीवुड इंडस्ट्री को बहुत सी बेहतरीन फिल्म दी हैं अभी इनकी 2025 में आने वाली फिल्म देवा है जो अभी जनवरी महीने में रिलीज़ होगी देवा फिल्म में शाहिद कपूर धाँसू किलर लुक में नजर आएँगे और फैंस के बीच इनकी फिल्म का पागलपन बहुत है
इस बार शाहिद कपूर 2025 नए साल शुरुआत में सिनेमाघरों में तहलका मचाने वाले हैं काफी वक़्त से फैंस इनकी फिल्म का इंतजार था देवा फिल्म में शाहिद कपूर एक दबंग किरदार में नजर आएँगे और तस्वीर में शर्ट का बटन खुला है चेहरे पर चस्मा और सिगरेट मुँह में दबी हुई पोज़ दे रहे हैं जो की देवा फिल्म के टीज़र और रिलीज़ का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो की एक किलर लुक दे रहा है और फैंस के बीच ख़ुशी की लहर सी दौड़ गई है शाहिद कपूर अपनी देवा फिल्म पर बहुत समय से काम कर रहे थे जल्द ही थिएटर में इसी महीने के जनवरी में फैंस देवा फिल्म का आनंद उठा पाएंगे
शहीद कपूर की देवा फिल्म की रिलीज़ डेट क्या और कब आएगी
शाहिद कपूर की देवा फिल्म पहले 14 फ़रवरी को मेकर्स और शाहिद कपूर की टीम रिलीज़ करने वाले थे इसका पोस्टर पहले पोस्ट कर दिया गया था लेकिन देवा फिल्म अब 31 जनवरी को महीने बिलकुल अंत में रिलीज़ करने की योजना है जो की देवा की रिलीज़ की सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से आधिकारिक पुष्टि हो गई है और फिल्म के पहले पोस्टर रिलीज़ के द्वारा 31 जनवरी को शाहिद कपूर की देवा फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ क्या जाएगा वैसे इस फिल्म को पहले वैलेंटाइन के अवसर पर रिलीज़ क्या जाना था किसी वजह से इस फिल्म की रिलीज़ को पहले रख दिया गया है क्यूंकि जानकारी के अनुसार आगे कुछ बड़ी बजट की अच्छी फिल्म आने वाली हैं जैसे सिकंदर को आखिरी मार्च ईद 2025 में रिलीज़ क्या जाना है जो सलमान खान की बड़े बजट की फिल्म है
ये भी पढ़ें: Sikandar Teaser Release: कब आ सकती है सिकंदर फिल्म, सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर सिकंदर टीज़र होगा रिलीज़
फिल्म देवा के निर्देशक और निर्माता हैं
शाहिद कपूर की फिल्म 2025 में जनवरी के आखिरी में 31 जनवरी रिलीज़ होगी इसमें फिल्म में पुलिस के दबंग किरदार में दर्शकों को दिखेगें इससे पहले कई फिल्म शाहिद कपूर पुलिस वाले के किरदार में नजर आ चुकें हैं लेकिन देवा में एक्शन हीरो के रूप में नजर आएँगे
देवा फिल्म को रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशन किया गया है जो एक लोकप्रिय मलयालम फिल्म निर्माता हैं और सिद्धार्थ रॉय कपूर और शारिक पटेल इस फिल्म के मुख्य निर्माता है इस फिल्म को ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स कंपनी द्वारा निर्माण क्या गया है इसमें मुख्य किरदार में शाहिद कपूर , पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी मुख्य किरदार नजर आएँगे ये एक्शन थ्रिलर फिल्म है इसमें शाहिद कपूर पुलिस के किरदार में है ये फिल्म एक अधिकारी की कहानी के बारे पर आधारित होने वाली है धोखा और विश्वाशघात को फिल्म में दिखया गया है
2 thoughts on “Deva Film Release date: शाहिद कपूर की फिल्म देवा की रिलीज़ का हुआ एलान”