बॉलीवुड के मशुर अभिनेता शहीद कपुर और पूजा हेगड़े की फिल्म देवा का ट्रेलर आ चुका है दर्शकों शहीद कपूर की फिल्म देवा का बहुत समय से इंतजार था ये फिल्म शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं देव-डी वर्ष 2009 में रिलीज हुई भारतीय रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। अनुराग कश्यप द्धारा निर्देशित फिल्म देव डी का देवदास ड्रग्स और वोदका का आदी है। देवा फिल्म देव-डी फिल्म का रीमेक है जिसका ट्रेलर 17 जनवरी को रिलीज़ हुआ है शहीद कपूर की ये इस साल की पहली हैं बहुत जल्द सिनेमाघरों इसी महीने के दूसरे हफ्ते के अंत तक सिनेमाघरों में देवा फिल्म देखने को मिलेगी
कब आएगी देवा फिल्म
देवा स्टारर फिल्म में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में 31 जनवरी शुक्रवार के दिन रिलीज़ होगी सोशल मीडिया यूट्यूब पर देवा फिल्म का ट्रेलर आ चुका है और दर्शक सिनेमाघरों में बहुत जल्द देखने मिलेगी और ये फिल्म शाहिद कपूर की एक्शन से भरपूर होगी जिसमे शाहिद कपूर एक पुलिस होंगे साउथ फिल्म देव-डी का रीमेक है
शाहिद कपूर की देवा फिल्म की कहानी
शाहिद कपूर देवा 2025 की फिल्म एक प्रतिभाशाली पुलिस वाले का व्यक्तित्व में हैं किन्तु विद्रोही पुलिस अधिकारी के बारे में है, शाहिद कपूर पुलिस वाले और माफिया की तरह लड़ते-लड़ते जो एक हाई-प्रोफाइल मामले की जांच करते हुए धोखे और विश्वासघात के जाल का पर्दाफाश करता है। और पूजा हेगड़े ने अपनी अदाओं का फिल्म से जलवा बिखेरा है
स्टार कास्ट और निर्देशक, प्रोडूसर कौन
देवा एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है और बॉबी-संजय की जोड़ी ने इसे अपनी पहली हिंदी फिल्म में लिखा है। इस फिल्म में शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी मुख्य भूमिका में हैं। इसका निर्माण ज़ी स्टूडियो और रॉय कपूर फिल्म्स ने किया है। फिल्म की आधिकारिक घोषणा मई 2023 में की गई थी।
इसफिल्म में , पूजा हेगड़े और शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आएँगे और पावैल गुलाटी , प्रवेश राणा और कुबरा सेठ इस फिल्म में अहम् भूमिका में है
3….2….1….BOOM! 💥 Check out the blowing action packed trailer of Deva. 🎥✨
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) January 17, 2025
Releasing at PVR INOX on Jan 31!
.
.
.#ShahidKapoor #PoojaHegde #PavailGulatie #RosshanAndrrews pic.twitter.com/yzJGecgGG4
ये भी पढ़ें: Deva Film Release date: शाहिद कपूर की फिल्म देवा की रिलीज़ का हुआ एलान