अभिनेता सैफ अली खान के घर में लुटेरे ने चाकू से किया हमला , 3 बार हमले से घायल हो गए, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती

Last Updated: Aug 06, 2025, 11:41 AM ISTMohd. Faisal
LIVE NOWStay tuned for latest updates... Breaking news is being updated live!

Saif Ali khan Attacked: मुंबई में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर हुआ चाकू से हमला जानकारी के अनुसार मामला ये था की सैफ अली खान देर रात 2 बजे आवाज़ आने के बाद उनकी मेड से हमलावर से लड़ाई हो रही थी उसी बीच सैफ अली खान ने लुटेरे या हमलावर को पकड़ने कोशिश करी थी उसी समय झड़प में दोनों के हाथापाई के बीच लुटेरे ने सैफ पर घर भागने के लिए चाकू से 6 बार हमला किया जिसमे सैफ अली खान घायल हो गए उनके गर्दन और पीठ, हाथ पर गहरे घाव आए हैं देर रात पुलिस को सूचना देने के बाद 3:00 बजे बांद्रा पुलिस ठाणे की टीम मौके पर आ गई बाद में, 4 बजे सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है सैफ अली खान 7 मंजिला इमारत में रहते हैं पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच हमलवार की जांच में जुटी हुई है करीना और करिश्मा कपूर 4:30 लीलावती अस्पताल पहुंचे थे अस्पताल में सैफ अली खान के चाक़ू के गहरे घाव का लीलावती अस्पताल में प्लास्टिक सर्जन , न्यूरो सर्जन डॉक्टर ऑपरेशन कर रहे हैं 2 गहरे जख्म बताए जा रहे हैं और इलाज चल रहा है डॉक्टर टीम के अनुसार, पीठ से 3 नुकीली चीज निकली हैं करीना की टीम के अनुसार अज्ञात हमलावर चोरी लूट के मकसद से घुसा था बहस और हमले के बीच-बचाव के बाच, सैफ अली खान की मेड को कुछ चोटें आई हैं दोनों का मुंबई के अस्पताल में इलाज हो रहा है

जानकारी के अनुसार, सैफ अली खान खतरे से बहार हैं लेकिन पुलिस को जांच के लिए अज्ञात हमलावर के बारे में बयान देने की हालत में नहीं हैं अभी भी ये मालूम नहीं पड़ा है की हमलावर घर में कैसे घुसा था सीसी टीवी फुटेज को देखा जा रहा है उस रात सिक्योरिटी नहीं थी सिर्फ बिल्डिंग की सिक्योरिटी थी 2 घंटे के सीसी टीवी में कोई आता जाता नहीं दिखा है अभी भी सैफ से कोई बात चीत नहीं हुई है सैफ अली खान के फैंस बहुत ही परेशान हैं पुलिस को शक है की हमलावर पहले से अंदर हो सकता है जांच के लिए, मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच 7 टीम बनाई गई हैं सैफ के 3 कर्मचारियों को थाने में पूछताछ के लिए ले जाया गया है अभी सैफ की इस्तिथि ठीक है लेकिन इलाज चल रहा है बच्चो के कमरे में भी घुसा था सोर के बाद सैफ अली खान आए थे सारा खान और इब्राहिम अस्पताल में सैफ अली खान से मिलने पहुंचे हैं पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौजूद है सैफ के स्टाफ से पूछ ताछ हो रही है अभी तक किसी को नहीं पकड़ा गया है पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच चल रही है

ये भी पढ़ें: Emergency Film trailer: कंगना रनौत की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ , इसी हफ्ते कब आएगी इमरजेंसी, जाने


1 thought on “अभिनेता सैफ अली खान के घर में लुटेरे ने चाकू से किया हमला , 3 बार हमले से घायल हो गए, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती”

Leave a Comment