Pushpa 2 the Rule Stampede Case Help: प्रीमियर के बीच दुखद घटना, अल्लू अर्जुन और निर्माताओं ने दी 2 करोड़ रुपये की सहायता

Last Updated: Sep 04, 2025, 09:22 PM IST Mohd. Faisal

Pushpa 2 the Rule Stampede Case Help: पुष्पा 2 द रूल की अपार सफलता सफलता से मेकर्स , अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन बहुत ही खुश थे पुष्पा 2 की सफलता से मगर इसी बीच फिर से अल्लू अर्जुन को पूछ-ताछ के अरेस्ट कर लिया गया था क्यूंकि बीते दिन 4 दिसंबर को पुष्पा 2 द रूल के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में रेवती महिला की मौत हो गई थी और दो बच्चे घायल हो गए थे अभी बच्चे की हालत में सुधार देखने को मिला अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविन्द ने कहा की में अभी बच्चे हालत को हॉस्पिटल में देख के आया हूँ और अभी बच्चे की हालत कुछ ठीक है कुछ कहना है की अल्लू अर्जुन के बाउंसर ने धक्का मुक्की की जिसमे भगदड़ के चलते इसमें महिला की दबकर दम घुटने से मौत हो गई और दो बच्चे बच्चे भी घायल हो गए थे अभी बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं हालत थोड़ी सी बेहतर अब हुई है

ये भी पढ़ें: Pushpa 2 the Rule Controversy: पुष्पा 2 फिल्म के प्रीमियर के दौरान महिला की दुखद मौत, अल्लू अर्जुन और निर्माता ने मदद का वादा किया पूरा

पुष्पा 2 द रूल की मेकर्स टीम की देगी 2 करोड़ रूपए

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल जब से रिलीज़ हुई तब से विवादों के बीच हुई है इसने अभी तक 1600 करोड़ के ऊपर की अब तक कमाई कर ली है फिल्म पर अभी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है आज पुष्पा 2 को रिलीज़ हुए 22 दिन हो चुके हैं विवाद के चलते अल्लू अर्जुन से कुछ लोग खुश नहीं है वो पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करके उनके दुःख को कम करें आज अल्लू अर्जुन ने 1 करोड़ रूपए और निर्माताओं की टीम ने 50 लाख रूपए और निर्देशक ने भी 50 लाख रूपए दिए हैं हैदराबाद के तेलंगाना के विकास निगम फिल्म दिल राजू कुल 2 करोड़ की रकम सौपी जा रही उनके द्वारा महिला के परिवार और पीड़ित घायल बच्चों के परिवार को ये रकम दी जाएगी

Leave a Comment