अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल फिल्म का 4 दिसंबर को प्रीमियर था उसमे एक महिला फैंस की भगदड़ के दौरान दबकर दम घुटने से मौत हो गई जिस वजह से अल्लू अर्जुन को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पद रहा है उनके हैदराबाद वाले घर पर स्टूडेंट्स के द्वारा हमला हुआ था जो वीडियो वायरल हो रहा है अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने अब तक छप्पर मार कमाई कर ली है पुष्पा 2 फिल्म के प्रोडूसर नवीन यरनैनी ने किया है और डायरेक्शन सुकुमार ने किया है डिस्ट्रीब्यूशन मैत्री मूवी मेकर्स ने क्या है
प्रीमियर के दौरान महिला की मौत हो गई और दो बच्चे स्टॉम्पड्स हो गए उसके अल्लू अर्जुन को पूछ ताछ के लिए अरेस्ट कर लिया गया था इस घटना का उनको जिम्मेदार न ठहराते हुए फिर उसके बाद उनको अदालत से अंतरिम जमानत मिल गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अल्लू ने कहा की हमारी टीम परिवारजनों की हर संभव मदद करेगी
इस समय उनको इसी मुद्दे को लेकर सदन में सियासत में घमासान मच रही है फिल्म के प्रीमियर दौरान रेवती नामक महिला की मौत हो गई और जिनकी मौत पर पुष्पा 2 द रूल के प्रोडयूसर नवीन यरनैनी ने परिवार को 50 लाख की रकम के माध्यम से परिवार वालों को साथ देकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है मीडिया कवरेज के माध्यम और सोशल मीडिया माध्यम से सभी के सामने परिवारजनों को 50 लाख रूपए का चेक देकर और उनका इस घटना से दुःख बाटने की कोशिश की है पुष्पा 2 टीम ने परिवार वालों को हाथ में रूपए देकर आर्थिक रूप से मदद की है
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 the rule box office collection day 7: पुष्पा 2 द रूल
#AlluArjun
— Allu Arjun fan ikkadaa (@AAFanIkkadaa) December 23, 2024
Producers of #Pushpa2TheRule have been handed over a cheque of Rs. 50 Lakhs to the Late #Revathi 's family… 🖤#AlluArjun #Pushpa2TheRule #StopCheapPoliticsOnALLUARJUN #WeStandWithAlluArjun pic.twitter.com/SlHVI7z2t8
1 thought on “Pushpa 2 the Rule Controversy: पुष्पा 2 फिल्म के प्रीमियर के दौरान महिला की दुखद मौत, अल्लू अर्जुन और निर्माता ने मदद का वादा किया पूरा”