Pan 2.0: पैन कार्ड को कैसे अप्लाई करने के लिए और पैन 2.0 क्यों जारी क्या जा रहा है, जाने

Last Updated: Oct 01, 2025, 08:40 PM IST Mohd. Faisal

सरकार ने हाल ही में इसलिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की पैन 2.0 इसलिए मंजूरी दी है, जिसका उद्देश्य पैन और टैन जारी करने और प्रबंधन को सुव्यवस्थित और मॉर्डन बनाना है। Pan 2.0 के माध्यम से डुप्लीकेट पैन कार्ड को खत्म करना और फर्जीवाड़ा को रोकना भी शामिल है।

पुराना पैन कार्ड 1972 लांच क्या गया था 1976 सभी करबारियों के लेन देंन के रख रखा के लिए अनिवार्य कर दया था अभी इसे नए पैन कार्ड में अपग्रेड करके नए फीचर में पैन 2.0 में अपग्रेड कर दिया है इसमें एक कर कोड स्कैनर को पीछे जोड़ा गया है जिससे सभी उपयोगकर्ता का लेन देन की जानकारी आयकर विभाग को मिल सके और लेन देन को को सुरक्षित क्या जा सके अभी इसको आधिकारिक तौर पर इसे अनिवार्य नहीं क्या गया है इसको पूरा होने में कुछ महीनो समय की जरूरत होगी

कैसे करें पैन 2.0 को अप्लाई

सबसे पहले आपको NSDL या UTIITSL की वेबसाइट को विजिट करना होगा और पुराना पैन नंबर, Email ID , फ़ोन नंबर डालने की जरूरत पड़ेगी अगर आपने हाल ही में एक महीने पहले तो आपका e pan फ्री में अप्लाई हो जाएगा आपके पास एक रास्ता होगा पैन 1.0 की मदद से आवेदन करके आप अपना e pdf pan और फिजिकल कार्ड फ्री में अप्लाई हो जाएगा

Pan card upgrade Pan 2.0

अन्य उपयोगकर्ता इसे पैनकार्ड E पीडीऍफ़ के 8.26 पैसे देकर इसे डाउनलोड कर पाएंगे और QR code के साथ फिजिकल कार्ड के लिए 50 रूपए तक fees चार्ज देना पड़ेगा

ये भी पढ़ें : कॉस्मेटिक और सिगरेट-तम्बाकू उत्पाद पर GST की दरें, बढ़ कर ज्यादा हो सकती हैं, जाने सभी बढ़ी दरें

ये भी पढ़ें : Nepal Plane Crash Update : 10 सेकंड लैंडिंग से पहले प्लेन क्रैश, कुल 68 यात्री समेत 72 लोगों की जान चली गई

2 thoughts on “Pan 2.0: पैन कार्ड को कैसे अप्लाई करने के लिए और पैन 2.0 क्यों जारी क्या जा रहा है, जाने”

Leave a Comment