Oscars 2025: 323 फिल्मों में जाने कितनी फ़िल्में नॉमिनेट हुई हैं ऑस्कर के लिए और बॉबी देओल की कंगूवा भी शामिल

Last Updated: Jan 09, 2025, 06:48 PM IST Mohd. Faisal

नए साल में इंडियन सिनेमा अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर्स के लिए 323 फ़िल्में भेजी जिसमे से 207 फिल्मों की बेस्ट केटेगरी फिल्मों के लिए नॉमिनेट की गई इसमें से ऑस्कर्स 2025 के लिए कई भारतीय फिल्मों को शामिल किया गया है जिसमे बॉबी देओल और सूर्या की 2024 में रिलीज़ हुई फिल्म ऑस्कर्स की दौड़ में शामिल है लेकिन ये सिनेमाघरों में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी भारत की तरफ से फिल्म की लिस्ट में 2024 में आई फिल्म लापता लेडीज को ऊपर रखा गया था लेकिन बोलीवूड और तमिल कॉम्बिनेशन की फिल्म कंगूवा को लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्कर्स के नॉमिनेशन के लिए चुना है

कंगूवा के अलावा, 5 से ज्यादा अन्य भारतीय फिल्में भी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए पहचान की दौड़ में हैं। इनमें शामिल हैं: आदुजीविथम (द गोट लाइफ) (हिंदी), संतोष (हिंदी), स्वतंत्रता वीर सावरकर (हिंदी), ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट (मलयालम-हिंदी), गर्ल्स विल बी गर्ल्स (हिंदी-इंग्लिश) और पुतुल (बंगाली)। ये अभी देखना बाकी है की सबसे ऊपर कौन सी फिल्म ऑस्कर की लिस्ट में ऊपर आ पाती है

2024 में कंगूवा का प्रदर्शन और कमाई

तमिल स्टार सूर्या और बॉबी देओल की कंगूवा फिल्म 300-350 करोड़ रूपए के बजट में बनाई गई थी इसमें अपोजिट डायरेक्शन डायरेक्शन में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी हैं इस फिल्म ने सिर्फ 100 करोड़ ज्यादा रूपए से ऊपर कारोबार किया था सिनेमाघरों में कुछ ख़ास नहीं कर पाई थी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी जो की भारतीय सिनेमा की बड़े बजट की फिल्म है हाल ही में इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया गया है जो की फिल्म डिजिटल प्लेटफार्म पर अच्छा प्रदर्शन रही है साल 2025 में इसे ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है आगे इसका नतीजा आना बाकी है

ऑस्कर 2025 सेरेमनी कब होगी

ऑस्कर्स 2025 के लिए 8 जनवरी से फिल्म की वोटिंग शुरू होगी जो की 12 जनवरी 2025 तक चलेगी 17 जनवरी को फाइनल फिल्मों के नॉमिनेशन की लिस्ट जारी होगी ऑस्कर 2025 की सेरेमनी 2 मार्च 2025 को आयोजित होगी इसमें पूरी दुनिया की चयनित सभी अच्छी फिल्मों को ऑस्कर का अवार्ड दिया जाएगा 2025 के ऑस्कर के लिए फिल्मों का कम्पटीशन ज्यादा कठिन होने वाला है अभी ये देखना बाकी है की सबसे ऊपर किस फिल्म ने ऑस्कर की रेस को पीछे छोड़ पाएगी

ये भी पढ़ें : Kanguva box office collection day 1: ‘कंगुवा’ मूवी ने पहले दिन की सिनेमाघरों में की मोटी जबरदस्त कमाई

Leave a Comment