मलयालम फिल्म एक्टर दिलीप शंकर एक होटल के कमरे मृत पड़े मिले जिससे पूरी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है रविवार के दिन 29 दिसंबर तिरुवंतपुरम के एक होटल से बरामद मिला है जिससे फैंस में शोक की लहर छा गई है इन्होने 2 दिन पहले होटल में चेक इन क्या था बताया जा रहा है पहली बार 19 दिसंबर को चेक इन क्या था की दिलीप शंकर ने होटल से चेकआउट नहीं किया था नहीं इन्होने किसी संपर्क में रहे थे होटल के कमरे से बदबू आने के बाद होटल के कर्मचारी ने जांच शुरू की तब कर्मचारी को कमरे के अंदर से अभिनेता दिलीप शंकर का शव बरामद हुआ
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़; दिलीप मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाना माना नाम था अचानक मौत से पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है अभी दिलीप शंकर मौत की पुलिस जांच चल रही है अभी मौत की असली वजह का कोई पता नहीं चला है पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू करदी है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दया गया है अभी इसको सुसाइड का केस बताया जा रहा है दिलीप शंकर आखिरी बार नाटक ‘पंचाग्नि’ चन्द्रसेनन के किरदार में दिखे थे इस शो के निर्देशक ने बताया दिलीप शंकर काफी समय से किसी बिमारी चपेट में अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई थी मलयालम इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर उनके फैंस के बीच दुःख की हर छा गई है
Malayalam Actor Dileep Shankar Found Dead In Hotel Room, Cops Launch Probe https://t.co/noh13KWIGc pic.twitter.com/Kz0bgcfCzB
— NDTV Movies (@moviesndtv) December 29, 2024
ये भी पढ़ें: कॉस्मेटिक और सिगरेट-तम्बाकू उत्पाद पर GST की दरें, बढ़ कर ज्यादा हो सकती हैं, जाने सभी बढ़ी दरें