Agra-Lucknow Expressway bus Accident: 8 लोगों की मौत, और 19 लोगों के घायल हैं आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस पलटी

Last Updated: Aug 06, 2025, 11:28 AM ISTMohd. Faisal
LIVE NOWStay tuned for latest updates... Breaking news is being updated live!

Lucknow Agra Expressway Bus Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव और औरैय्या जिले बॉर्डर के पास हुआ ये बड़ा सड़क हादसा बहुत ही भीषड़ था आज दोपहर एक बजे के समय थाना सकरावा छेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर, एक बस और वाटर टैंकर के बीच में ये एक्सीडेंट हुआ बस में सभी 40 लोगों की सवारी आगरा के लिए सफर कर रही थी, सभी यात्री लखनऊ से आगरा के लिए जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ था

मिली जानकारी के अनुसार ,डबल डेकर ये बस पलटने की वजह से और ट्रक टैंकर वाले के पीछे से टक्कर मारने से बस पलटने के बाद दूसरी तरफ राश्ते की लेन में चली गई जिसमे 8 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो चुके हैं जैसे ही दुर्घटना हुई तो आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई

तभी अफरा तफरी मच गई और पास के लोगों ने पुलिस थाने में सूचना की जानकारी आला अफसर और पुलिस प्रसाशन की टीम को हादसे की जानकारी दी सूचना प्राप्त होते ही थाना सखरा और आसपास थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची एम्बुलेंस को मोबिलीज़े किया गया जिसमे 19 लोग घायल थे सभी घायलों को बस से निकाला गया तत्काल उनको पास के सैफई के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

इस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु हुई है 19 लोग घायल है अभी उनका इलाज हो रहा है और दुर्घटना ग्रहस्त बस को हाईवे के राश्ते से JCB की मदद से हटायाजा रहा है और सभी लोगों के राहत बचाओ के कार्य हो रहे हैं और हाइवे यातायात की सुविधा को सुचारु रूप से शुरू कर दी गई है अभी किसी भी प्रकार का जाम नहीं है और दूसरी बस की भी सुविधा मुहैया कराई गई थी इसमें कुल 40 यात्री सवार थे बाकी अन्य बस की सवारी थी उनको उनके गंतव्य के लिए भेजा गया था

ये भी पढ़ें : सीतापुर में भाजपा नेता को थप्पड़ मारा, वीडियो वायरल, ग्रामीणों ने दौड़ाया

1 thought on “Agra-Lucknow Expressway bus Accident: 8 लोगों की मौत, और 19 लोगों के घायल हैं आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस पलटी”

Leave a Comment