Max trailer: मैक्स फिल्म के अभिनेता किच्चा सुदीप की फिल्म के ट्रेलर का समय बदला फैंस हुए निराश

Last Updated: Dec 23, 2024, 05:44 PM ISTMohd. Faisal
LIVE NOWStay tuned for latest updates... Breaking news is being updated live!

Max Movie Release Postpone: किच्चा सुदीप की आने फिल्म मैक्स का आज ट्रेलर आज लॉच होना था फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया है इसलिए किच्चा सुदीप के सभी फैंस में निराशा है बहुत ही जल्द इस फिल्म के ट्रेलर को निर्माताओं के द्वारा क्रिश्मस के अवसर से पहले सभी फैंस को ये ट्रेलर यूट्यूब पर दिख जाएगा साउथ के अभिनेता किच्चा सुदीप की एक्टिंग का जादू पूरे भारत में चलेगा इनकी आने वाली फिल्म मैक्स को निर्माताओं ने बहुत ही अच्छे से इसको बनाया है ये मेकर्स का कहना है इनका ट्रेलर कई अलग भाषाओं में रिलीज़ किया जाना था मैक्स का ट्रेलर 22 दिसंबर को 11:08 मिनट पर ट्रेलर रिलीज़ होने का वादा किया था अब आज मैक्स का ट्रेलर आज देर रात्रि और या 23 दिसंबर को रिलीज़ कर दिया जा सकता है मैक्स फिल्म के निर्माता कार्तिकेय हैं निर्माताओं का कहना है की इसी हफ्ते के अंदर मैक्स फिल्म का ट्रेलर लांच हो जाएगा

किच्चा सुदीप की मैक्स मूवी 2024 तय समय और वादे के अनुसार इस ट्रेलर को नहीं रिलीज़ कर पाए बहुत ही समय पहले से इस फिल्म के लांच होने की योजना चल रही थी

ये भी पढ़ें: एटली कुमार की बेबी जॉन फिल्म, क्या पुष्पा 2 द रूल और स्त्री 2 को पीछे छोड़ेगी

Leave a Comment