साउथ के स्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की आने फिल्म गेम चेंजर के प्रमोशन के चलते बीमार पढ़ गई तभी मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी को सुबह के समय अस्पताल में भर्ती हुई थी जानकारी के अनुसार, सुबह के समय आज फिल्म में प्रोमशन में गई थी तभी कुछ तबियत ठीक नहीं लगी तभी वो अस्पताल चली गई अब उनकी हालत कुछ सुधार देखने को मिला है फिर भी अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई हैं अभी भी पूरी तरह से कियारा आडवाणी को ठीक नहीं हुई हैं फैंस इनके ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं हो सकता है जल्द ही कियारा आडवाणी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाए डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी ही ठीक होकर जल्दी फिल्म प्रमोशन पर फिर से वापस आ सकती हैं
10 फरवरी को रिलीज़ होगी फिल्म गेम चेंजर
3 फ़रवरी को गेम चेंजर फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है इसी बीच न्यूज़ 18 की खबर के मुताबिक, कियारा आडवाणी का फिल्म प्रमोशन के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ गया है इस वजह से हॉस्पिटल में भर्ती है फिल्म को बहुत बड़े बजट में बनाया जा रहा है जानकारी के अनुसार, फिल्म को 500 करोड़ के बजट में रखा गया है गेम चेंजर फिल्म के मुख्य किरदार राम चरण और कियारा आडवाणी हैं रामचरण का 100 करोड़ का बजट है लेकिन बजट के अंदर के 65 करोड़ लिए हैं और कियारा ने फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ की रामचरण से 13 गुना काम रकम ली है दोनों साथ ही गेम चेंजर फिल्म के प्रमोशन के लिए साथ जाते हैं मेकर्स और राम चरण , कियारा की टीम ने इसकी रिलीज़ आधिकारिक पुष्टि कर दी है गेम चेंजर फिल्म को 10 फ़रवरी 2025 रिलीज़ किया है
ये भी पढ़ें: Deva Film Release date: शाहिद कपूर की फिल्म देवा की रिलीज़ का हुआ एलान
बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंचे फिल्म प्रमोशन के लिए गए
इस वक़्त बॉलीवुड के मेगा स्टार दबग खान मतलब सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के सेट पर कियारा आडवाणी और राम चरण गेम चेंजर फिल्म प्रमोशन के लिए गए थे दोनों लोग वीकेंड वार पर पहुंचे थे जिस समय सलमान बिगबोस 18 के सेट पर शूटिंग कर रहे थे इसी बीच बिग बॉस घर के मेंबर के बीच दोनों ने खूब मस्ती की थी और फिल्म का प्रमोशन किया 10 फ़रवरी को गेम चेंजर फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शक देख सकेंगे इस फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज़ क्या जाएगा तमिल तेलगु और हिंदी भाषा में इस गेम चेंजर फिल्म को बड़े परदे पर दर्शक इसका आनंद ले पाएंगे बॉलीवुड के मेगा सलमान खान और साउथ के स्टार राम चरण दोनों बड़े अभिनेता है प्रमोशन के दौरान कियारा तबियत बिगड़ गई जिस वजह से उनका इलाज चल रहा है
The #GameChanger duo! 🔥💥#RamCharan and #KiaraAdvani were photographed before entering a #BigBoss18 shoot. pic.twitter.com/fZhen7tDwe
— Narendra News (@Narendra4News) January 3, 2025
2 thoughts on “Game Changer Film Trailer Release: कियारा आडवाणी की अचानक तबियत बिगड़ी फिल्म के प्रमोशन के दौरान”