कासगंज में महिलाओं पर टीला धंसने से बड़ा हादसा: 4 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

Kasganj Accident Update: धार्मिक कार्यक्रम के लिए मिट्टी लेने गईं महिलाओं पर टीला धंसने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में चार महिलाओं की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और महिलाओं को मलबे से निकाला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को पीड़ितों की सहायता और घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।

जेसेबी से बचाया जा रहा है

कासगंज के सिकंदरा रोड से 15 कम दूर रामपुर गाओं है ये देर साम के समय घटना घाटी है ये 15 फुट गहरी पुलिया बन रही थी मिटटी खोदते समय मिटटी की ढहाय गिरने से 9 महिलाएं घायल हुई थी जिसमे से एक 12 साल की बच्ची भी है और उसमे से 4 महिलाओं की मौत हो गई है और 5 घायल हो चुकी है 2 महिलाएं की हालत नाजुक बताई जा रही है उनका इलाज चल रहा है हालत गंभीर होने के कारन डॉक्टर ने उनको हायर सेंटर रेफेर कर दिया है

Also read: Bijnor triple murder uttar-pradesh/

बताया जा रहा है खाली टनल टाइप का था जिसमे अंदर घुसकर महिलाऐं मिटटी खोद रही थी मिटटी की ढहाय जिसमे वे महिलाएं दब गई चीख पुकार मची बाद में महिलाओं का रेस्क्यू करने बाद डॉक्टर के पास ले जाया गया जिसमे 4 महिलाओं को डॉक्टर ने मृत घोसित कर दिया डॉक्टर इन सभी सव का पोस्ट मार्टम टीम करेगी

लेकिन स्थानीय लोगों का कुछ और ही दावा है स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण हाईवे पुलिया के लिए गड्ढा खोदा गया था और लोग उसमें से मिट्टी निकालने लगे जिसकी वजह से वहां एक सुरंग बन गया। घटना वाले दिन कासगंज में एक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। इसी कार्यक्रम में मिट्टी की जरूरत को पूरा करने के लिए लगभग एक दर्जन महिलाएं पास के टीले से मिट्टी लाने के लिए गई थीं। जैसे ही उन्होंने मिट्टी की खुदाई शुरू की, वैसे ही अचानक से टीला धंस गया और कई महिलाएं मिट्टी में दब गईं।

1 thought on “कासगंज में महिलाओं पर टीला धंसने से बड़ा हादसा: 4 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल”

Leave a Comment