Kannauj Road Accident News: उत्तर प्रदेश में कल बीती एक सड़क हादसा हुआ है लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर भीसाद सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है एक लोग को घायल बताया जा रहा है कार बेकाबू हकार डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ ट्रक से टकरा गई जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ हादसे का शिकार हुए सभी लोग डॉक्टर बताए जा रहे हैं
जानकारी के अनुसार, आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तड़के 3:30 बजे के करीब किलोमीटर संख्या 196 पर ट्रक से कार पर टक्कर के बाद दूसरी लेन की तरफ कार पलटने से हादसा हुआ हादसे में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई है
हादसे का शिकार हुए सभी सेक्टर्स लखनऊ शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे तो यही सुबह 3:40 बजे पर कण्ट्रोल रूम से सूचना मिली की लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 196 पर हादसा हो गया है
वहीँ सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची स्कार्पिओ आगरा जा रही थी ड्राइवर सीट पर बैठे युवक को नींद आने के कारन कार डिवाइडर तोड़ आगरा से लखनऊ आने वाली लेन की दिशा में पहुँच गई और फिर इसके बाद आगरा की तरफ से आ रहे ट्रक से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई और इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है
घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहाँ पर पर उसका इलाज किया जा रहा है हादसे में मौत का शिकार हुए सभी डॉक्टर्स की PG डिग्री की पढ़ाई कर रहे थे तो सभी पाँचों की मौके पर ही मौत हो गई और ये सभी 5 डॉक्टर्स PGI में तैनात थे
ये लोग हुए हादसे का शिकार
1- जयवीर सिंह, निवासी- मुरादाबाद (गम्भीर रूप से घायल, इलाज जारी)
2- अनिरुद्ध वर्मा (मृतक), निवासी- आगरा
3- संतोष कुमार मौर्य (मृतक), निवासी- सैफई
4- अरुण कुमार (मृतक), निवासी- कन्नौज
5- नरदेव (मृतक), निवासी- बरेली
6- एक मृतक अज्ञात
ये भी पढ़ें : झाँसी मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशु गहन यूनिट में आग, 10 बच्चों की मौत, 16 घायल