Kanguva box office collection day 1: ‘कंगुवा’ मूवी ने पहले दिन की सिनेमाघरों में की मोटी जबरदस्त कमाई

तमिल सुपर स्टार सूर्या की मूवी गुरुवार के दिन 14 नवंबर को रिलीज़ हो गई है और सिनेमा घरों में धमाल मचा रही है और लोगों के बीच से मूवी की अच्छी होने की प्रतिकिर्या सामने आ रही है जहाँ जहाँ भी इस मूवी को रिलीज़ किया गया है और इस मूवी पूरे भारत में जगह जगह लोगों के बीच रिलीज़ होकर सुर्खिया बटोर रही है सिनेमा घरों में पहले दिन कंगूवा मूवी ने अच्छी मोटी कमाई कर ली है इस मूवी में Bollywood के कई मशहूर कलाकार है कंगूवा मूवी सूर्य के साथ काम किया है इसमें सूर्या के अलावा लीड रोल में बॉबी देओल के साथ साथ मश्हूर अभिनेत्री दिशा पत्नी लीड रोल में नजर आने वाली हैं मूवी ने पहले दिन की सिनेमाघरों में की मोटी जबरदस्त कमाई

ये भी पढ़ें : भूल भुलैय्या बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कंगूवा (Kanguva) मूवी के किरदार कौन-कौन है

इस बड़े बजट की कंगूवा मूवी में आप लोगों को बहुत बड़े किरदार देखने मिलेगें इसमें सूर्या और दिशा पटानी जैसे मशहूर करैक्टर लीड रोल में नजर आएँगे और बॉबी देओल के साथ साउथ इंडस्ट्री के और भी किरदार नजर आएँगे

कंगूवा मूवी ने पहले दिन कितनी कमाई की है

दक्षिण भारत के अलावा उत्तर भारत में भी सूर्या का डंका बज रहा है ये मूवी की कमाई से पता चल रहा है हिंदी भाषा में भी इस बड़े बजट की मूवी ने धमाल मचा दिया है इस मूवी का बजट 350 करोड़ से ज्यादा का है अलग अलग भाषा में रेलसे हुई इसने पहले दिन 22 करोड़ से ज्यादा की सिनेमाघरों पर कमाई कर ली है आने वाले दिनों में सिनेमाघरों में कंगूवा मूवी का अच्छा प्रदर्शन देखने मिलने वाले है