झाँसी मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशु गहन यूनिट में आग, 10 बच्चों की मौत, 16 घायल

Jhansi medical college fire News: उत्तर प्रदेश के झाँसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन यूनिट में अचानक लगी आग में 10 नवजात बच्चो की जान ले ली जबकि बच्चो को बचाने में 16 अन्य लोग इस हादसे में घायल हो गए सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं इसी इसी बीच प्रतयक्षदर्शियों के हवाले से कई बातें सामने आई हैं इनमे से यह भी है और कहा जा रहा है की सेफ्टी अलार्म सही समय पर नहीं बजने की वजह से बचाओ कार्य जल्दी शुरू नहीं किया जा सका की अगर सेफ्टी अलार्म सही समय पर बजता तो बच्चों की जान बचाई जा सकती थी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सेफ्टी अलार्म की कमी ने बढ़ाई मुश्किलें

देर रात तक मेडिकल कॉलेज में यह बताने वाला भी नहीं था की शिशु वार्ड में कुल कितने बच्चे भर्ती थे बाद में बिना पुष्टि के सूत्रों से पता चला की वार्ड में कुल 47 बच्चे भर्ती थे पुलिस उन्ही बच्चों का हवाला दे रही थी जिनका रेस्क्यू कर लिए गए या जिनकी मौत की सूचना मिल गई थी आग की सूचना के साथ ही मौके पर पहुंचे DMअविनाश कुमार और SSP Sudha Singh रेस्क्यू ऑपरेशन और घायल बच्चों के इलाज का जायजा ले रहे थे तीन दिन के एक शिशु के तीमारदार ने बताया की आग लगने के बाद भगदड़ की इस्तिथि हो गई आग लगने के एक घंटे के बाद करीब एक घंटे तक भीसाद धुंए से आस पास खड़े होना भी मुश्किल था

लोगों का कहना है की जैसे ही आग लगी तो डॉक्टर और नर्से खुद ही अपनी जान बचा कर बहार के लिए दौड़ने लगी और लोगों को बहार की धक्का देने लगी जो भी जिसका भी हाथ में बचने सफल हो गए कुछ इसमें घ्याल हो गए और 10 बच्चों की मौत की खबर है अभी भी जांच चल रही है

ये भी पढ़ें : Bijnor triple murder

1 thought on “झाँसी मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशु गहन यूनिट में आग, 10 बच्चों की मौत, 16 घायल”

Leave a Comment