साउथ इंडस्ट्रीज के सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत अपनी आने वाली जेलर मूवी में दिखेंगे जिसे नेल्सन द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है और सन पिक्चर्स के कलानिधि मारन द्वारा निर्मित किया गया है। रजनीकांत ने ट्विटर पर नेल्सन दिलपकुमार को जन्मदिन की सुभकामनाएँ देते हुए बधाई दी कहा निस्संदेह यह जन्मदिन आपको आपकी मेहनत और रचनात्मकता का बेहतरीन परिणाम देगा भाई!
जेलर एक आने वाली भारतीय तमिल-भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म है इसमें मुख्य भूमिका में रजनीकांत, सहायक भूमिकाओं में जैकी श्रॉफ, शिवा राजकुमार, सुनील, राम्या कृष्णन, विनायकन, मिर्ना मेनन, तमन्नाह और वसंत रवि हैं।
इसकी शूटिंग अभी हो रही है मूवी का कार्य 30% रह गया इसे जल ही पूरा किया जाएगा इसको इंटरव्यू में बताया है धनुष मूवी के बाद जेलर मूवी को रिलीज़ किया जाएगा तमिल मूवी जेलर मूवी को 10 अगस्त 2023 रिलीज़ किया जाएगा दर्शक इसे बेसब्री इस फिल्म इंतजार क्र रहे हैं उस समय के दौरान ये सर्वश्रेष्ठ थिएटर अनुभव और एक स्ट्रेस बस्टर फिल्म होगी इसे जल्दी ही सनीमा घरों में देखने को मिल सकती है
नेल्सन दिलीप कुमार का आज जन्मदिन है तमिल इंडस्ट्री में फिर एक बार आने वाले दिनों आग लगा सकते हैं सभी ने इनको जन्मदिन की और फिल्म के प्रमोशन की बधाई दी
2 thoughts on “Jailer Movie: रजनीकांत की आने वाली तमिल मूवी इसमें जैकी श्रॉफ , निर्देशक Nelson Dilipkumar”