Jailer 2 Film Promo Release: रजनीकांत का 74 की उम्र में, जेलर 2 का 4 मिनट का धांसू टीज़र हुआ रिलीज़

जेलर 2 का प्रोमो टीज़र आ चूका है तहलका मचाने के लिए, साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत थलाइवा 74 की उम्र हो रही है अभी 2023 हाल ही में उनकी जेलर फिल्म रिलीज़ हो चुकी है और 14 जनवरी 2025 को जेलर पार्ट 2 फिल्म का प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज़ हो चूका है रजनीकांत थलाइवा की 2023 में जेलर आई थी जेलर 2 फिल्म से फिर से सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए आ रहे हैं

जेलर 2 के टीज़र के एलान की चर्चाएं काफी वक़्त से की जा रही हैं अब सभी दर्शकों का इंतजार ख़तम हो गया है बहुत ही जल्द इस फिल्म की आधिकारिक तौर पर रिलीज़ डेट सामने आ जाएगी मेकर्स के द्वारा टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है जिसमे रजनीकांत टीज़र में दमदार एक्शन सीन करते दिख रहे हैं मजेदारर बात ये है की टीज़र में डायरेक्टर नेल्सन और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध ने विशेष रूप से मिलकर साथ काम किया है जिसे दर्शक बहुत ही पसंद कर रहे हैं।

जेलर 2 का टीज़र में क्या है

नेल्सन और अनिरुद्ध चेयर पर बैठकर साइक्लोन के बारे में बात कर रहे होते हैं दोनों रिलैक्स होने तयारी में होते हैं वहीँ अचानक से छत के ऊपर से घर में आदमी गिरता है और घर में गुंडों को मारते हुए बन्दूक के साथ रजनीकांत एक्शन सीन में एंट्री करते हैं दोनों ही लोग डर जाते हैं बाद में बम ब्लास्ट के साथ रजनीकांत दमदार एक्शन सीन करते हैjailer 2 के टीज़र का समय काल सिर्फ 4 मिनट ही दिखाया गया है

जेलर 2 के लोगों की प्रतिकिर्या

जेलर 2 का टीज़र सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से फैंस प्रतिकिर्या जाहिर कर रहे की 2023 में आई फिल्म जेलर बहुत ही हिट साबित हुई थी जिसमे थलाइवा रजनीकांत ने बहुत ही दमदार अभिनय किया था और अब फैंस जेलर 2 के टीज़र को देखने के बाद दर्शक फिल्म के आने के लिए बहुत ही उत्सुक दिख रहे हैं एक फैंस ने कहा की ये जेलर 2 फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी टीज़र में ये दिखाया गया है

ये भी पढ़ें: Jailer Movie: रजनीकांत की आने वाली तमिल मूवी इसमें जैकी श्रॉफ , निर्देशक Nelson Dilipkumar

Leave a Comment