Fateh Movie Review: सोनू सूद का डायरेक्शन डेब्यू, फ़तेह फिल्म में साइबर क्राइम अफसर का दमदार एक्शन सीन

Fateh film review: बॉलीवुड और साउथ सोनू सूद ने अपनी ही फ़तेह फिल्म का डायरेक्शन डेब्यू किया है क्या फिल्म के हिट होने के बाद बहुत समय के बाद लीड रोल में नजर आएं है और पहली डेब्यू फिल्म को सफल बना पाएंगे फतेह फिल्म का ट्रेलर अभी हाल ही में पिछले साल 2024 में 23 नवंबर ट्रेलर का 1 पार्ट और दूसरा पार्ट 6 जनवरी 2025 को रिलीज़ क्या गया था फ़तेह फिल्म पर सोनू सूद काफी वक़्त से इस फिल्म फ़तेह पर काम कर रहे थे

सोनू सूद की फिल्म फ़तेह 10 जनवरी 2025 को रिलीज़ करी गई 2 घंटे से अधिक समय की फिल्म को दर्शक इसे 99 रूपए के टिकट में फिल्म को देखना जाया बता रहे हैं जो फैंस के अनुसार फिल्म की स्टोरी का अगला सीन क्या होने वाला दर्शक पहले ही बता दे रहे है सोनू सूद और जैकलीन फ़र्नांडीज़  की ये एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो फैंस एक्शन फिल्म में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं उन लोगों ये फिल्म पसंद आने वाली है

सोनू सूद की फिल्म फ़तेह की कहानी

फ़तेह फिल्म में फ़तेह (सोनू सूद) की जिंदगी की शुरुआत के समय को दिखाया गया है जो की एकदम नार्मल और शांत अफसर की जिंदगी होती है एकाएक फ़तेह फिल्म में अचानक समय के अनुसार एक बड़ा बदलाव होता है इसमें एक लड़की साइबर क्राइम का शिकार बनती है तभी सोनू सूद को बुलाया जाता है क्यूंकि सोनू सूद एक रिटायर हुए अप्प्स अफसर थे फ़तेह जो की सोनू सूद फिल्म के किरदार में होते है अपनी पुरानी जिंदगी में वापस लौट आते हैं उस लड़की की साइबर क्राइम से निकलने के तहत फसे होने में उसकी मदद करते हैं इसमें जैकलीन फ़र्नांडीज़ ( ख़ुशी ) के तौर पर एक एथिकल हैकर होती है जो की सोनू सूद के साथ मिलकर साइबर क्राइम गैंग के खिलाफ लड़ाई में साथ देती है ये एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है सोनू सूद अपने बीते हुए कल और अतीत के पन्नो को फिर से फ़तेह के रूप जीते हैं और इस मिशन को पूरा करते हैं ये एनिमल की तरह ज्यादा हिंसा वाली फिल्म होने वाली है इसमें सोनू सूद गैंग के साथ कुल्हाड़ी चाक़ू और बन्दूक के साथ लड़ते है जो एक्शन करते समय में एक वार करने पर गुंडों को खतम करते है अपने एक्शन मूव्स से सोनू सूद ने फिल्म में बहुत ही अच्छा काम क्या है

फ़तेह फिल्म के किरदार और एक्शन सीन के कोरियोग्राफर

फ़तेह फिल्म में लीड रोल में सोनू सूद और जैकलीन फ़र्नांडीज़ होने वाले हैं दोनों की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है और इसमें विजय राज और नसीरुद्दीन शाह दोनों दोनों मैं विलन रोल में हैं जो की फिल्म को और भी रोमांचक बनती है दोनों के दमदार अभिनय को देखने को मिलेगा और फ़तेह फिल्म के एक्शन सीन होलीवूड मशहूर एक्शन कोरियोग्राफर ली व्हिटेकर ने रचाएं हैं जिसने फ़ास्ट एंड फियुरियस जैसी होलीवूड की मशहूर फिल्म में अपने एक्शन सीन को दिया है

ये भी पढ़ें : Fateh Box Office Collection Day 1: फ़तेह फिल्म क्या गेम चेंजर फिल्म को पीछे छोड़ पाएगी जाने पहले दिन बॉक्स ऑफिस कमाई

2 thoughts on “Fateh Movie Review: सोनू सूद का डायरेक्शन डेब्यू, फ़तेह फिल्म में साइबर क्राइम अफसर का दमदार एक्शन सीन”

Leave a Comment