India vs England Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट पर 264 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर रविंद्र जडेजा 19 रन और शार्दुल ठाकुर 19 रन बनाकर नाबाद हैं।

टीम इंडिया की शुरुआत मजबूत रही, जहां यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने अर्धशतक लगाए। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। खबरों के मुताबिक उनके पैर में चोट (फ्रैक्चर) है, इसलिए वे इस पारी में आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे।

अब दूसरे दिन टीम को रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर से अच्छी पारी की उम्मीद है ताकि स्कोर 400 के पार पहुंचाया जा सके।