IBPS Institute of banking personnel selection हर साल RRB की ग्रामीण बैंक भर्ती निकलता है 2024 जून में करने के लिए IBPS ने नोटिफिकेशन जारी की है ये एग्जाम IBPS के द्वारा आयोजित की जाती है जिसमे 18- 30 वर्ष के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं PO scale I officer के लिए योग्य कैंडिडेट इस परिश्चा में भाग ले सकते हैं बैंक में में नौकरी पाने के लिए इस सुनहरे अवसर को अपने हाथ से न जाने दें सभी इच्छुक अभ्यारती आखिरी तारीख 27 जून से पहले PO scale I अफसर के लिए आवेदन कर सकते हैं
IBPS RRB PO के लिए आवेदन (Apply) कैसे करें
1. कैंडिडेट को सबसे पहले IBPS की official website @ibps.in पर जाना होगा
2. Candidate को आवेदन करने के लिए सबसे पहले PO scale I Officer par click करना है
3. आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ें चरण
4. पेज दाएं ऊपर की और new registration पर क्लिक करें
5. अपनी सभी सामान्य जानकारी को भरें और सेव ,next पर क्लिक करें
6. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ , सिग्नेचर हिंदी और इंग्लिश में ,IBPS RRB का हाथ से लिखा घोसड़ा पत्र को upload करें
7. जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद next पर click करें चरण
8. सामान्य जानकारी के 3 sections को पूरा करें
9. अपनी शैक्षिक योग्यता को भरें , फिर RRBs के लिए प्राथमिकताएं को भरें
10. अभ्यारती की सभी जानकारी फॉर्म में भरने के बाद save और next पर जाएँ चरण
11. आवेदन fees को भरने के लिए ऑनलाइन method को चुने
12. Submit पर क्लिक करें, आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है
ये भी पढ़ें:IBPS Clerk 2025 भर्ती: 10,277 से ज्यादा पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें पूरी जानकारी