Hathras Raod Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमे हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं ये सड़क हादसा थाना हाथरस जंक्शन छेत्र के बरैली मथुरा जाने वाले मार्ग पर एक कंटेनर ने टाटा की मैक्स मैजिक को टक्कर मार दी और टक्कर इतनी भयंकर थी की मैक्स मैजिक कई पलटे मारते हुई गड्ढे में जा गिरी और हादसे के बाद चीख पुकार मच गई पास के ग्रामीण लोग घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को मैजिक वाहन से बाहर निकाला और लोगों की मौके पर ही ही मृत्यु हो गई बाद में एक और महिला की मत्यु गई
मैजिक मैक्स में सवार कुछ लोगों की मृत्यु और कुछ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं इसमें अभी तक कुल मरने वाले लोग में 3 महिलाऐं और 3 पुरुष ,1 बच्चा भी शामिल है अभी 6 लोगों को हॉस्पिटल के लिए रेफेर कर दिया गया है सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पुलिस प्रशासन और डीएम राहुल पांडेय भी मौजूद रहे
कहाँ जा रही थी टाटा मैजिक सवारी
हाथरस के डीएम अनुज पांडेय द्वारा ये जानकारी प्राप्त हुई की टाटा मैजिक मैक्स में सवार 20 लोग थाना चंदपा के गाँव कुम्भरायी के रहने वाले थे परिवार के लोग टाटा मैजिक मैक्स में सवार होकर एटा के गाँव नगला इमिलिया ये लोग कैंसर से पीड़ित रिश्तेदार मरीज बुजुर्ग को देखने के लिए जा रहे थे ये वाहन के पलटने की वजह से ये दुर्घटना हुई है
हाथरस हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें : Lucknow Blast News: लखनऊ में दुबग्गा ब्लास्ट मामले में, 2 पुलिस कर्मियों को ससपेंड किया गया