Game Changer Film Review: राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ने रिलीज़ से पहले, एडवांस बुकिंग में कितने कमाए , जाने

Game Changer Film Review and advance booking: साउथ के सुपरस्टार राम चरण और बॉलीवुड की अभिनेत्री कियारा अडवाणी की फिल्म सिनेमाघरों में 10 जनवरी 2025 को रिलीज़ होगी जो की दर्शक गेम चेंजर फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है राम चरण की गेम चेंजर का ट्रेलर 3 जनवरी को रिलीज़ किया गया था इस फिल्म की कहानी में बहुत रोमांचक भरे सीन है जो की दर्शक इस फिल्म की और आकर्षित होने की कोशिश करेंगे

राम चरण के गेम चेंजर फिल्म में डायलॉग और फिल्म रिव्यु

इसमें राम चरण आईएएस अधिकारी बने हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हैं ये आंध्रा प्रदेश की कहानी पर आधारित है जो सिस्टम में भ्रष्टाचार को चुनौती देते हुए निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के मिशन पर निकलता है. इसमें एक मशहूर डायलॉग है “तू मिनिस्टर रहेगा कुछ सालों के लिए और में अधिकारी मरते दम तक रहूँगा” और इंग्लिश में एक डायलॉग है “आई एम अनप्रिडिक्टब्ल” राम चरण का इस फिल्म का ये हाथ आगे करके डायलॉग की डेलिवरी बहुत ही आइकोनिक डायलॉग है जो की सिनेमाघरों ये डायलॉग डिलीवरी के साथ राम चरण धूम मचा देंगे

सोशल मीडिया के रिव्यु के अनुसार , ये फिल्म अनिल कपूर की नायक और रजनी कंठ की शिवजी द बॉस की जैसी प्रतीत हो रही है जिसमे एक हीरो को भ्रष्ट नेता के भ्रष्टाचार से जनता को बचाना और लोगों के इन्साफ के लिए लड़ना है इसमें राम चरण एक आईएएस अधिकारी के तौर पर देश की सेवा करते नजर आएँगे

बजट गेम चेंजर फिल्म का

गेम चेंजर फिल्म 500 करोड़ रूपए के बजट में बनी है राम चरण ने 100 की फीस की मांग की बजट को देखते 65 करोड़ ही सिर्फ लिए थे जो की कियारा अडवाणी की फीस के 13 गुना ज्यादा गेम चेंजर के लिया है कियारा ने सिर्फ 5 करोड़ रूपए ही लिए, जो फिल्म के लीड रोल के लिए दोनों ने फिल्म की फीस चार्ज करी है गेम चेंजर फिल्म एस शंकर की ओर से निर्देशित और श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स की ओर से निर्मित की गई है  

एडवांस बुकिंग के लिए तैयार गेम चेंजर फिल्म

जानकारी के अनुसार , गेम चेंजर फिल्म ने टिकट बुकिंग के मुताबिक़ रिलीज़ से पहले ही 22-25 करोड़ की कमाई कर ली है देखते हैं पहले दिन गेम चंगेर कितने करोड़ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर पाती है अगर फिल्म की कहानी में दम् होता है तो इसे दर्शक सिनेमाघरों में ज्यादा पसंद करेंगे और फिल्म में नया होता तो इसकी एडवांस और भी बढ़ सकती थी लेकिन फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा जो बजट के अनुसार प्रदर्शन कर सकती है राम चरण और कियारा इस फिल्म में अपना जलवा बिखेरेंगे पेटीएम और बुक मायी शो पर पहले ही एडवांस टिकट बुकिंग हो चुके हैं

ये भी पढ़ें: Game Changer Film Trailer Release: कियारा आडवाणी की अचानक तबियत बिगड़ी फिल्म के प्रमोशन के दौरान

1 thought on “Game Changer Film Review: राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ने रिलीज़ से पहले, एडवांस बुकिंग में कितने कमाए , जाने”

Leave a Comment