Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट पर विमान लैंडिंग का सफल परिक्षण आज पूरा हुआ है

Last Updated: Dec 10, 2024, 06:01 PM ISTMohd. Faisal
LIVE NOWStay tuned for latest updates... Breaking news is being updated live!

Noida International Airport News: दिल्ली के पास उत्तर प्रदेश के शहर नॉएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट का 9 दिसंबर 2024 सोमवार के दिन आज पहला विमान की सफल लैंडिंग का परिक्षण हुआ था इस पल का हर व्यक्ति साक्षी बना जो भी वहां पर मौजूद था विमान की लैंडिंग के लिए जेवर एयरपोर्ट पर 06 रनवे बनाए गए हैं जहाँ पर ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रिय व अंतर्राष्ट्रीय विमान का आवागमन हो सके जिससे भारत की इकॉनमी पर तेजी आए ये जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है जो की एशिया में सबसे बड़ा एयरपोर्ट है और जेवर एयरपोर्ट पूरी दुनिया का तीसरे स्थान का एयरपोर्ट है

जेवर एयरपोर्ट का आज ऐतिहासिक सफल परिक्षण हुआ है जेवर एयरपोर्ट पर विमान लैंडिंग का सफल परिक्षण आज पूरा हुआ है जेवर एयरपोर्ट का किसी वजह से विमान परिक्षण दो बार टल चूका था जो अगस्त 2024 में होना था आज इस एयरपोर्ट का दिसंबर महीने में विमान लैंडिंग का परिक्षण सफलतापूर्वक हो पाया है इंडिगो के 320 ऐ विमान का दिल्ली से नॉएडा के बीच में लगा समय 10 मिनट नॉएडा एयरपोर्ट के लैंडिंग एरिया के जोन तक पहुंच गया था और आज वाटर कैनाल के माध्यम से विमान लैंडिंग को सलामी दी गई थी जो की ये प्रकिया पूर्ण रूप से 2024 में सफल हो चुकी है

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 3900 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा पहला रनवे बनकर पूरी तरह से तैयार है। जेवर एयरपोर्ट 5000 हेक्टेयर में बनाया गया है और अभी रनवे पर मार्किंग और लाइटिंग का कार्य पूरा हो चुका है। आईएलएस कैलिब्रेशन का कार्य 10 से 14 अक्तूबर तक हो चुका है। और फ्लाइट ट्रालय का अप्रूवल डीजीसीए से प्राप्त हो चुका है। और एयरोड्रोम लाइसेंस के लिए आवेदन इसी महीने में होगा। एआईपी पब्लिकेशन 6 फरवरी को होगा। इसकेअलावा कैट-1 और कैट-3 जैसे उपकरण स्थापित हो चुके हैं, जो की कोहरे में विमान की ऊंचाई और दृश्यता की जानकारी देते हैं।

नॉएडा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नए साल 2025 पर कमर्सिअल फ्लाइट विमान शुरुआत हो जाएगी 6 फ़रवरी से इस एयरपोर्ट की टिकट बुकिंग की शरुआत होगी और एयरपोर्ट पर पहली उड़ान 17 अप्रैल से शुरू होगी 2025 से 1 करोड़ 70 लाख से ज्यादा हर रोज विमान में यात्री सफर कर पाएंगे 2050 तक इसकी संख्या 7 करोड़ से अधिक यात्री सफर कर पाएंगे

जेवर एयरपोर्ट के माध्यम से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी शहर कार्गो सुविधा का लाभ ले पाएंगे मतलब की एयरपोर्ट के माध्यम से कारोबारी सामान माँगा और भेज सकते हैं मुरादाबाद,आगरा, मथुरा, मेरठ जैसे पश्चिमी शहर इस सुविधा का पूरी तरह से लाभ ले पाएंगे

ये भी पढ़ें: 1 दिसंबर 2024 का मौसम: दिल्ली-एनसीआर में हल्की ठंड, उत्तर भारत में बढ़ेगी सर्दी, चक्रवात फेंगल से तमिलनाडु में खतरा

1 thought on “Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट पर विमान लैंडिंग का सफल परिक्षण आज पूरा हुआ है”

Leave a Comment