Raksha Bandhan: रक्षा बंधन भाई बहन का त्यौहार किस दिन, कब और कैसे मनाते हैं
“रक्षा बंधन” 30 अगस्त 2023 को राखी बांधने का मुहूर्त रात 9 बजकर 01 मिनट से लेकर 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक जो बुधवार को पड़ेगा। यह खास दिन भाई-बहन के बीच प्यार और स्नेह का त्योहार होता है जो वर्षभर की गहराईयों में बढ़ता है।