Fateh Box office collection day 1: सोनू सूद की फ़तेह फिल्म सिनेमाघरों 10 जनवरी को रिलीज़ की गई थी सिनेमाघरों दर्शकों के माध्यम से इसे पहले दिन बहुत ही अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है आगे देखते हैं इसी हफ्ते रिलीज़ हुई अन्य फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ पाती है की नहीं अभी पहला दिन ही रिलीज़ हुए हुआ है इसके आकड़े आने वाले अगले वीक तक फतेह का फिल्म प्रदर्शन और कमाई के आंकड़े मालूम होंगे की ये फिल्म हिट हुई या फ्लॉप बहुत ही जल्द सोनू सूद सिनेमाघरों में अपने एक्शन सीन के मुताबिक अच्छा करके दिखाएंगे इसी साल इनका डायरेक्शन में डेब्यू भी इसी फिल्म से हुआ है
सोनू सूद ने कहा, की आगे भी सोनू सूद फिल्म के डायरेक्शन में अपना करियर सेट करेंगे इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन एक एथिकल हैकर के तौर एक लड़की की साइबर क्राइम में फसे होने में दोनों लोग मदद करेंगे फिल्म की कहानी कुछ इस तरह की है अभी सोनू सूद की फ़तेह फिल्म पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये सिनेमाघरों धूम के साथ रिलीज़ होकर तहलका मचा रही है
फ़तेह फिल्म की पहले दिन की कमाई
फिल्मीबीट के रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को 25 करोड़ रूपए के बजट में बनाया गया है ये बड़े परदे की कमाई के मामले में इसका बजट ज्यादा नहीं है फिल्म बेहतर कर सकती है और 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है सोनू सूद की फिल्म फ़तेह ने पहला शो में बहुत धीमे में 11 लाख की कमाई की थी
सकनीलक की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को सभी पांच भाषाओं (तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम) में गेम चेंजर का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹51.25 करोड़ रहा। और पहले दिन फ़तेह फिल्म ने 2.45 करोड़ का बुसिनेस्स किया है फ़तेह फिल्म ने पहले दिन गेम चेंजर फिल्म के मुकाबले कम कमाई की है जो की फ़तेह फिल्म ने पहले दिन 20 गुना कम की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की है
ये भी पढ़ें: Fateh Movie Review: सोनू सूद का डायरेक्शन डेब्यू, फ़तेह फिल्म में साइबर क्राइम अफसर का दमदार एक्शन सीन
1 thought on “Fateh Box Office Collection Day 1: फ़तेह फिल्म क्या गेम चेंजर फिल्म को पीछे छोड़ पाएगी जाने पहले दिन बॉक्स ऑफिस कमाई”