Weather Update: कल 4 जनवरी 2025 की सुबह के समय उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा और कई जगह मौसम ज्यादा ख़राब हो सकता और बिहार के कई जगह ज्यादा कोहरा भी गिर सकते जो मौसम को ज्यादा नीचे कर सकते जिससे आम इंसान को ज्यादा दिक्कत का सामना करना पढ़ सकता है मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के राज्यों में नए साल में कोहरा ज्यादा गिरने की सम्भावना जताई जा रही और 3 दिन मौसम ज्यादा खराब रह सकता है और नए साल को बैहतर ठण्ड में मनाएंगे 2025 आने से पहले नई दिशा में पूरे भारत का तापमान बढ़ रहा है
उत्तर प्रदेश के इलाकों में मौसम विभाग के मुताबिक़ 17.6 डिग्री सेल्सियस तक के करीब अधिकतम तापमान को हो सकता है और नयूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है लखनऊ और कान पुर और देहात में न्यूनतम तापमान में 4-7 डिग्री सेल्सियस के तापमान देखने को मिला है और आगे भी खराब होने की सम्भावना है जिससे इस महीने भारत में लोगों को गलन और सीतलेहर , कोहरा का सामना करना पड़ेगा जिससे अधिकतर सीनियर सिटीजन को दिक्कत का सामना करना पद रहा है उत्तर प्रदेश के ज्यादा तर इलाके जैसे सीतापुर , लखीमपुर खीरी , सहजहांपुर, हरदोई , बाराबंकी और उन्नाव जैसे जिलों में कोहरा और सीतलेहर , ठंडी तेज हवाएं चल सकती है
मौसम विभाग पटना के अनुसार, पटना और बेगूसराय में भी 5 डिग्री न्यूनतम तापमान और अधिकतम 18 डिग्री तक मौसम ज्यादा खराब हो सकता है जिससे वह आम लोगों परेशानी हो सकती है तराई इलाकों तेज ठंडी हौवें चल सकती है और मौसम का रुख बदल सकता है दिन में थोड़ी देर के लिए धुप निकल सकती है दिन में रोज दिन के कार्यों ज्यादा दिक्कत हो सकती है तापमान ऐसे ही रहने के संकेत हैं मगर कोई कोई दिन मौसम साफ रहेगा ज्यादा तर मौसम खराब हो सकता है आगे इसी मौसम में सर्दी ज्यादा है जल्द अगले महीने को आम लोगों राहत हो सकती है जिससे वो सभी अपने काम काज सही पूरा कर सकेंगे
Widespread #Cold Day conditions in Punjab and North-West-Central Haryana and parts of Uttar Pradesh
— 𝐖𝐞𝐚𝐭𝐡𝐞𝐫𝐦𝐚𝐧 𝐍𝐢𝐬𝐡𝐚𝐧𝐭 (@Cloudmetweather) December 30, 2023
Fog is set to expand after Sunset to cover North Rajasthan, South Haryana, Delhi and Uttar Pradesh.
Varied level fog due temperature inversion. pic.twitter.com/UFMhANsfcW