छावा में अक्षय खन्ना का विलन का दमदार किरदार में दिखने वाले हैं विक्की कौसल का लुक में दिखी कमी

बोलीवूड के मशहूर अभिनेता विक्की कौसल फिल्म छावा में बहुत ही जल्दी अक्षय खन्ना विलन के किरदार में दिखेंगे रश्मिका मंदाना विक्की कौसल के साथ छावा में लीड रोल में नजर आने वाली हैं अक्षय खंन्ना इसमें मुग़ल शाशक औरंगज़ेब के डरावने किरदार में नजर आने वाले हैं और रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई के किरदार में नजर आने वाली हैं मेकर्स ने इनके दमदार लुक को सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म के पहले पोस्टर रैली किया है मराठा शासक विक्की कौशल शिवजी जी महाराज के किरदार में नजर आएँगे मेकर्स ने सभी के पोस्टर्स रिलीज़ कर दिए हैं विक्की कौशल छावा में एक वीर योद्धा के रूप में दिखेंगे भाला शस्त्र और तलवार से युद्ध करके एक्शन सीन करेंगे जिससे सिनेमाघरों में दर्शक को इस अंदाज को दर्शक अधिक पसंद करेंगे अक्षय खन्ना और भी अधिक अहम् भूमिका में दिखने को तैयार हैं अक्षय खंन्ना ने अपने सिंघासन दरबार का धांसू लुक अभी नजर आना बाकी है इसमें अच्छा अभिनेय किया है

कब आएगी छावा फिल्म

पहले मेकर्स ने रश्मिका मंदना और विक्की कौशल की छावा को 1 दिसंबर में रिलीज़ करने वाले थे मगर दोनों एक रश्मिका मंदाना हैं इसलिए छावा की रिलीज़ को आगे बढ़ा दिया गया था बहुत ही जल्द 22 जनवरी को 11 बजे के बाद ट्रेलर को यूट्यूब प्लेटफॉर्म रिलीज़ कर दिया जाएगा अब फिल्म रिलीज़ की बात करे तो, अब छावा फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन के मौके पर रिलीज़ होगी पहले छावा फिल्म का कैमियो स्त्री 2 के साथ बड़े परदे आया था जिसको एक ही मेकर्स कंपनी ने दोनों फिल्म को बनाया है कंपनी ने विक्की के 4 धांसू लुक पोस्टर्स को रिलीज़ किया है जिसमे शिवा जी महाराज के लुक में होंगे और अक्षय खन्ना औरग़ज़ेब के मुग़ल काल के दमदार शासक के रूप में नजर आएँगे

ये भी पढ़ें: Pushpa 2 the Rule box office 1 day collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म को सिनेमाघरों पहले दिन ही बहुत प्यार मिल रहा

1 thought on “छावा में अक्षय खन्ना का विलन का दमदार किरदार में दिखने वाले हैं विक्की कौसल का लुक में दिखी कमी”

Leave a Comment