छावा में अक्षय खन्ना का विलन का दमदार किरदार में दिखने वाले हैं विक्की कौसल का लुक में दिखी कमी

Last Updated: Jan 21, 2025, 09:46 PM IST Mohd. Faisal

बोलीवूड के मशहूर अभिनेता विक्की कौसल फिल्म छावा में बहुत ही जल्दी अक्षय खन्ना विलन के किरदार में दिखेंगे रश्मिका मंदाना विक्की कौसल के साथ छावा में लीड रोल में नजर आने वाली हैं अक्षय खंन्ना इसमें मुग़ल शाशक औरंगज़ेब के डरावने किरदार में नजर आने वाले हैं और रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई के किरदार में नजर आने वाली हैं मेकर्स ने इनके दमदार लुक को सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म के पहले पोस्टर रैली किया है मराठा शासक विक्की कौशल शिवजी जी महाराज के किरदार में नजर आएँगे मेकर्स ने सभी के पोस्टर्स रिलीज़ कर दिए हैं विक्की कौशल छावा में एक वीर योद्धा के रूप में दिखेंगे भाला शस्त्र और तलवार से युद्ध करके एक्शन सीन करेंगे जिससे सिनेमाघरों में दर्शक को इस अंदाज को दर्शक अधिक पसंद करेंगे अक्षय खन्ना और भी अधिक अहम् भूमिका में दिखने को तैयार हैं अक्षय खंन्ना ने अपने सिंघासन दरबार का धांसू लुक अभी नजर आना बाकी है इसमें अच्छा अभिनेय किया है

कब आएगी छावा फिल्म

पहले मेकर्स ने रश्मिका मंदना और विक्की कौशल की छावा को 1 दिसंबर में रिलीज़ करने वाले थे मगर दोनों एक रश्मिका मंदाना हैं इसलिए छावा की रिलीज़ को आगे बढ़ा दिया गया था बहुत ही जल्द 22 जनवरी को 11 बजे के बाद ट्रेलर को यूट्यूब प्लेटफॉर्म रिलीज़ कर दिया जाएगा अब फिल्म रिलीज़ की बात करे तो, अब छावा फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन के मौके पर रिलीज़ होगी पहले छावा फिल्म का कैमियो स्त्री 2 के साथ बड़े परदे आया था जिसको एक ही मेकर्स कंपनी ने दोनों फिल्म को बनाया है कंपनी ने विक्की के 4 धांसू लुक पोस्टर्स को रिलीज़ किया है जिसमे शिवा जी महाराज के लुक में होंगे और अक्षय खन्ना औरग़ज़ेब के मुग़ल काल के दमदार शासक के रूप में नजर आएँगे

ये भी पढ़ें: Pushpa 2 the Rule box office 1 day collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म को सिनेमाघरों पहले दिन ही बहुत प्यार मिल रहा

1 thought on “छावा में अक्षय खन्ना का विलन का दमदार किरदार में दिखने वाले हैं विक्की कौसल का लुक में दिखी कमी”

Leave a Comment