Chhaava Trailer Release: छावा फिल्म के ट्रेलर से साफ़ है की विक्की कौशल ने मुग़ल-मराठा इतिहास के सबसे निडर राजा का किरदार निभाया है

Last Updated: Jan 25, 2025, 08:01 PM ISTMohd. Faisal
LIVE NOWStay tuned for latest updates... Breaking news is being updated live!

छावा फिल्म के ट्रेलर से साफ़ है की विक्की कौशल ने मुग़ल-मराठा इतिहास के सबसे निडर निभाया है मुग़ल काल के सबसे क्रूर शाशक सेहेनशाह औरंगज़ेब के इतिहास के उस समय पर की छावा फिल्म को रचाया है जब इन दोनों के बीच युद्ध हो रहा था इसमें औरंगज़ेब का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है छावा में रश्मिका मंदाना येसुबाई के किरदार को निभाया है ये फिल्म पहले 1 दिसंबर को रिलीज़ होनी थी पुष्पा 2 फिल्म स्टारर अल्लू अर्जुन और रसमिका मंदाना को दिसंबर के पहले हफ्ते रिलीज़ हुई इस वजह से छावा को नहीं रिलीज़ किया स्त्री 2 फिल्म के मैडॉक फिल्म्स ने भी छावा फिल्म को भी बनाया है छावा बड़े परदे यानी सिनेमाघरों में 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा आज 6 बजे शाम को मैडॉक फिल्म्स ने यूट्यूब के चैनल पर छावा के ट्रेलर को रिलीज़ कर दिया है

छावा फिल्म की कहानी क्या है

छावा को मैडॉक फिल्म्स कंपनी ने बनाया है जिसने स्त्री 2 को बनाया था ट्रेलर लांच होने छावा की कहानी कुछ इस प्रकार की है इसमें विक्की कौसल राजा छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार में है जो की मराठा स्वराज के लिए शिवा जी के सपने पूरे करने के लिए ये युद्ध करते हैं इसमें संभाजी महाराज एक वीर शासक के रूप में रन भूमि में युद्ध लड़ते हैं औरंग के खिलाफ सपने को लेकर युद्ध में उतारते है इसमें अक्षय खन्ना औरंज़ेब का किरदार निभाते हैं औरंगज़ेब को डरावना और कुरुर दिखया है और डायलॉग है की दिल्ली की “राज गद्दी के अपने ही खानदान को मार दिया”और कैद करवा दिया मराठा को युद्ध में चुनौती देता है संभाजी महाराज शिवा जी के सपने को पूरा करने के लिए मराठा साम्राज्य मुग़ल साम्राज्य के विरुद्ध लड़ता है ये एक इतिहासिक घटना पर आधारित को फिल्म को बड़े परदे पर उतारा है ”डेक्कन का शिवा मराठो का छत्रपति इस दुनिया से रुक्सत हो चूका है’‘ अब इस मशहूर डायलॉग से छावा फिल्म की शुरुआत होती है स्व राज्य मतलब हर एक की सुरक्षा की जिम्मेदारी और मराठा की सर जमीं से और भारत (Hindustan ) से औरंग को भगाना था विक्की कौशल का डायलॉग है ”मराठो की सरजमीं पर अब मुग़लों का राज होगा औरंग की सल्तनत को जलाकर राख कर देंगे औरंगज़ेब सभाजी को कैद कर लेते है की वो अपनी मौत की भीक मांगे” विक्की कौसल की डायलॉग डिलीवरी है ”जब तू मरेगा तो तेरी मुग़ल सल्तनत भी मर जाएगी” उसकी कैद में संभाजी शेर से लड़ते हैं और उसको हरा देते हैं वीर योद्धा का परिचय देते हैं

ये भी पढ़ें रिलेटेड पोस्ट : छावा में अक्षय खन्ना का विलन का दमदार किरदार में दिखने वाले हैं विक्की कौसल का लुक में दिखी कमी

Leave a Comment