आज की ताजा खबर 11 अगस्त LIVE : उत्तरकाशी धराली में आपदा से उत्तरखंड मे तबाही का मंजर , जाने और भी खबरे
उत्तराखंड के उत्तरकाशी धराली में 5 अगस्त को बादल फटने से आई भीषण बाढ़ में अब तक 1300 से अधिक लोग बचाए गए हैं। राहत टीमें ड्रोन और भारी मशीनों की मदद से लगातार खोज और बचाव कार्य कर रही हैं। लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहें।