Pushpa 2 the rule 4 Day box office collection: पुष्पा 2 द रूल फिल्म को आज रिलीज़ हुए 3 दिन हो चुके हैं आज हम जानते की रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द रूल ने कमाई के आंकड़े कहाँ तक पार कर लिए हैं और पुष्पा 2 फिल्म की भारत में अबतक की कितने की कमाई हो चुकी है पूरे भारत की बात करें तो अल्लू अर्जुन कि फिल्म ने रिलीज़ के बाद से पूरे भारत के सभी राज्यों में तहलका मचा कररखा है
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल को प्यार
पुष्पा 2 द रूल 2024 में 500 करोड़ क्लब में आने वाली फिल्म बन जाएगी इससे पहले भी पुष्पा पार्ट 1 ने कुल 326 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी पुष्पा द राइज पार्ट 1 को भी 2021 में भारत की सभी छेत्रीय भाषाओं में रिलीज़ क्या गया था इस बार 2024 में पुष्पा 2 द रूल फिल्म की दर्शकों का अल्लू अर्जुन को मिले प्यार की वजह से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है
दिन 4 रविवार (Sunday) कितनी की कमाई
सैकनिक की जानकारी की अनुसार, ये पुष्पा 2 द रूल फिल्म को 5 दिसंबर 2024 को पूरे भारत के सभी राज्यों के सिनेमा घरों में रिलीज़ हो चुकी है अभी 3 दिन बाद इसकी कमाई 387 करोड़ हो चुकी है और 4 दिन रविवार की कमाई की बात करें तो शाम तक ये 485 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है इसको पूरे भारत में हिंदी भाषा के अलावा कई भाषाओं में रिलीज़ किया गया है इसको भारत में 5 भाषाओं में अलग अलग राज्यों की लोकल भषाओं में रिलीज़ किया जा चूका है पुष्पा द रूल को तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ और हिंदी की जैसी भाषाओं में सिनेमा घरों के अंदर रिलीज़ हो चुकी है
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल की कमाई
पुष्पा 2 द रूल को आज चौथे दिन की कमाई 97 करोड़ से ज्यादा और पहले दिन 150 करोड़ से ऊपर की कमाई हो चुकी है और दुसरे दिन 93 करोड़, तीसरे दिन की कमाई 119 करोड़ से ज्यादा की थी कुल 4 दिन रविवार की 485 करोड़ मिलकर भारत में अलग अलग छेत्रीय भाषाओं के स्थान की कमाई हो सकती है