अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म स्काई फाॅर्स 24 जनवरी 2025 को आएगी आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है अक्षय कुमार ने कहा की 33 साल के करियर में पहली बार है ये की फ्लॉप पर फ्लॉप फ़िल्में इतनी दे चुके हैं उन्हें अब कोशिश करनी है की अपना सर्वश्रेष्ठ दे सके इस बार देशभक्ति पर आने वाली फिल्म स्काई फाॅर्स है जो की गणतंत्र दिवस के मौके से पहले रिलीज़ होगी 26 जनवरी से पहले ये फिल्म सभी देशवासियों के प्रेरणा दाई होगी

जल्दी ही दर्शक देश भक्ति के अवसर से पहले सिनेमाघरों में इस फिल्म का आनंद ले पाएंगें आज फिल्म 11 बजे के बाद रिलीज़ कर दिया गया था जिसे यूट्यूब पर देख सकते हैं ये अक्षय कुमार की स्टोरी बेस्ड फिल्म है जो की देश भक्ति पर है ये अपना पडोसी मुल्क पाकिस्तान है कहानी भारत और पाकिस्तान के युद्ध को दिखाया गया है 1965 में पहले एयर स्ट्राइक में लापता हुए एक इंडियन एयर फाॅर्स सैनिक की कहानी पर आधारित है क्या अक्षय फिल्म उसे वापस ला पाएंगे ये गणतंत्र दिवस के मौके पर मालूम होगा पहली बार भारत ने इतना बड़ा हमला पाकिस्तान पर किया और वीर सैनिकों के अदम्य साहस और जज्बे को दर्शाया गया है

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फिल्म स्काई फाॅर्स के किरदार

इसमें मुख्य किरदार अक्षय कुमार, निमरत कौर, सारा अली खान और शरद केलकर है स्काई फाॅर्स के माध्यम से फिल्म में वीर पहाड़िया का पहला डेब्यू किया जा रहा है। स्काई फाॅर्स फिल्म में निर्देशक हैं अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी हैं. वहीं, इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे, और अमर कौशिक हैं इन सभी ने वीर पहड़ियो को इस फिल्म से मौका दिया है वीर पहाड़िया ने अक्षय कुमार के काम की तारीफ की है

ये भी पढ़ें : Sikandar Teaser Release: कब आ सकती है सिकंदर फिल्म, सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर सिकंदर टीज़र होगा रिलीज़