Akshay kumar Sky Force Release: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की स्काई फाॅर्स फिल्म 24 जनवरी 2025 के भारतीय गड्तंत्र दिवस के मौके पर रिलीज़ हो रही है बहुत ही जल्द इस फिल्म वीर पहारिया इस फिल्म से में नजर आने वाले हैं और जिन्होंने फिल्मों में 2021 में अस्सिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम शुरू क्या था बहुत जल्द अक्षय कुमार की स्काई फाॅर्स में नजर आने वाले हैं ट्रेलर के मुताबिक, ये दोनों एक साथ फिल्म में साथ में दिखेंगे

अक्षय कुमार ने अपने ऑफिसियल अकाउंट X (twitter) के माध्यम फैंस से फिल्म को साझा किया है की कब तक सिनेमा घरों में आएगी फिल्म में एक्शन सीन ज्यादा देखने को मिलने वाले हैं अक्षय कुमार की ये रियल स्टोरी आधारित भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर सबसे बड़ी एयर फाॅर्स स्ट्राइक के रियल सीन को कॉपी किया है

अक्षय कुमार ने क्या बताया फिल्म के बारे में

अक्षय कुमार ने फिल्म रिलीज़ को लेकर दर्शकों से ये बात साझा की है अक्षय कुमार ने अपने ऑफिसियल अकाउंट X (twitter) के माध्यम फैंस से फिल्म को साझा किया है की कब तक सिनेमा घरों में आएगी फिल्म में एक्शन सीन ज्यादा देखने को मिलने वाले हैं अक्षय कुमार की ये रियल स्टोरी आधारित भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक के रियल सीन को कॉपी किया है अक्षय कुमार ने कहा की, अभी इस फिल्म को 6 दिन बाकि हैं मतलब इस फिल्म को अगले हफ्ते को बड़े परदे पर देखने को मिलेगी जो की एक्शन से भरपूर फिल्म है अक्षय कुमार और वीर पहरिया की 2025 की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है इस फिल्म पर मेकर्स बहुत समय से काम कर रहे थे

स्काई फाॅर्स फिल्म का बजट और निर्माता

स्काई फाॅर्स फिल्म की कहानी संदीप केवलानी और कार्ल ऑस्टिन ने लिखी है। फिल्म के निर्माता ज्योति देशपांडे, अमर कौशिक और साहिल बाबर खान हैं रिपोर्ट के मुताबिक, स्काई फाॅर्स फिल्म का बजट 80 करोड़ से ज्यादा है जिसमे एक्शन एयर फाॅर्स फिल्म के ऊपर आधारित है मेकर्स ने बजट अनुसार एक्शन सीन को दिखाया है अगले हफ्ते गड्तंत्र दिवस (26 जनवरी) पर इस फिल्म को देशभक्ति की भावना के तहत और भारतीय सैनिक गौरवान्वित हो सके हो सकता है बाद में ये टैक्स फ्री फिल्म हो जाए अगले हफ्ते हफ्ते पता चलेगा कितने करोड़ का क्यापार करेगी

ये भी पढ़ें: Sky Force Film: अक्षय कुमार की स्काई फाॅर्स फिल्म गणतंत्र दिवस से पहले रिलीज़ होगी, फिल्म का ट्रेलर आया