बिजनौर में ट्रिपल मर्डर: एक ही परिवार के पति-पत्नी और बेटे की पेचकश और चाक़ू से हत्या

Last Updated: Aug 06, 2025, 11:24 AM ISTMohd. Faisal
LIVE NOWStay tuned for latest updates... Breaking news is being updated live!

Bijnor: उत्तर प्रदेश का बिजनौर जिला आज ट्रिपल मर्डर Bijnor triple murder से दहल गया एक ही परिवार में पति-पत्नी और बच्चे की हत्या हो गई घर के अंदर दो कमरे बताए जा हैं दोनों कमरों में तीनो की खून से लथपत लाश मिली है इसमें एक 60 साल बुजुर्ग की भी हटाया हुई है जानकारी मिली है की तीनो के शरीर पर कई जखम पाए गए है ट्रिपल मॉर्डर घटना की सुचना मौके पर पहुंची और साथ ही जांच की फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कूवाइट को भी बुलाया गया

जानकारी के अनुसार तीनो लोगों की हत्या करने में पेंचकस का इस्तेमाल किया गया है जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है तीनो लोगों की हत्या क्यों और कैसे की गई इसकी जांच पड़ताल की जा रही है इस ट्रिपल मर्डर से इलाके के लोगों में दहशत फैली हुई है और लोग सहम गए है ये वार डाट शहर कोतवाल में खलीफा कालोनी मृदगाह स्तिथ खासो इलाके की है तीनो लोग घर के अंदर भूरा और उसकी पत्नी जुबैदा उसके बेटे याकूब की पेचकश और चाक़ू से तीनो लोगों की हत्या कर दी गई

Also read this: प्रभास को Salaar 2 के लिए फंसऔर DonLee ने बधाई दी

वारदात का खुलासा तब हुआ जब आज घर का दरवाजा सुबह नहीं खुला और न ही पास में पड़ोसियों को कोई हलचल दिखी ऐसे में उन्होंने परिवार की सहर में ही रहने वाली एक रिश्तेदार को बताया सुचना मिलने पर जब वह रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और दरवाज़ा खास खटखटाया लेकिन दरवाज़ा अंदर से बंद था उसने खिड़की से झाँक कर अंदर घर में देखा तो बरांडे में लाश दिखी जो की खून से लथपथ पड़ी हुई थी जिसे वह रिश्तेदार चिल्लाने लगी तो पडोसी जुट गए सभी ने मिलकर पुलिस को सुचना दी

Also read this:कासगंज में महिलाओं पर टीला धंसने से बड़ा हादसा

इलाके में वही सूचना मिलते ही वारदात स्थल पर CO City संग्राम सिंह सहर के कोतवाल उदय प्रताप और बिजनौर जिले के पुलिस अधीक्षक के साथ police फाॅर्स पहुँच गई साथ ही फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी ट्रिपल मर्डर की जांच पड़ताल करने के लिए बुलाया गया

और बाद में पुलिस ने दरवाजा खोला जहाँ उनको तीन लोगों की लाश खून से लथपथ मिली दोनों पति पत्नी की लाश (बॉडी) लान में बहार और बच्चा अंदर मरा पड़ा मिला अभी इसकी जांच चल रही है इनका दुशरा बेटा जहूर , जो हिस्ट्री सीटर बदमाश भी है भूरा के और भी बेटे अलग रहते हैं जिनका कोई पता नहीं है इनके घर में कबाड़ी का काम होता था घर सूनसान इलाके में था घर के पास काफी खाली प्लाट पड़े है और परिवार की आर्थिक स्तिथि कमजोर थी कोई लूट का एंगल नहीं है और पुलिस ने आस पासलोगों से पूछ-ताछ लगाकर कर रही है

Also read this: “Kannauj Road Accident: Agra-Lucknow Expressway पर 5 Doctors की मौत, 1 घायल”