Emergency Film trailer: कंगना रनौत की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ , इसी हफ्ते कब आएगी इमरजेंसी, जाने

Last Updated: Jan 14, 2025, 09:44 PM ISTMohd. Faisal
LIVE NOWStay tuned for latest updates... Breaking news is being updated live!

Emergency film trailer and release date: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी कंगना इस फिल्म को किसी वजह से 2024 में रिलीज़ को आगे कर दिया गया था इसमें कंगना रनौत ने बहुत ही गजब का काम किया है फिल्म का ट्रेलर 2 भाग में रिलीज़ किया गया है पहला ट्रेलर 2024, 14 अगस्त में और दूसरा ट्रेलर 6 जनवरी 2025 को रिलीज़ किया गया था ये फिल्म कंगना रनौत लिखित और निर्देशित , सहनिर्मित भी की गई है प्रमाणित बोर्ड के बाद फिल्म को 6 सितम्बर 2024 को रिलीज़ करना था कंगना इस फिल्म को लेकर देरी की क्यूंकि इसे और पब्लिसिटी मिले और नए साल 2025 में 1975-77 की पहली बार इंदिरा गाँधी के प्रधानमंत्री बनने के काल के दौरान की सत्य घटना की कथा पर आधारित फिल्म को बड़े परदे पर 17 जनवरी को रिलीज़ किया

इमरजेंसी फिल्म के किरदार

इमरजेंसी फिल्म में कंगना रनौत, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, विशाख नायर किरदार में है फिल्म को ज़ी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म द्वारा प्रोडक्शन क्या गया है इसमें श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी बाजपाई का किरदार कर रहे हैं इस फिल्म को देरी से रिलीज़ करने में अभिनेता श्रेयस को बहुत निराशा हुई थी आखिर ये श्रेयस का इंतज़ार ख़तम हो गया सिनेमाघरों में इसी हफ्ते इमरजेंसी को रिलीज़ क्या जाएगा

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत की फिल्म एमर्जेंसी (Emergency) का ऐलान: अब 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों होगी रिलीज़!

1 thought on “Emergency Film trailer: कंगना रनौत की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ , इसी हफ्ते कब आएगी इमरजेंसी, जाने”

Leave a Comment