Loveyapa film trailer: जुनैद खान और ख़ुशी कपूर की कॉमेडी और लव स्टोरी पर आधारित फिल्म की कहानी क्या है

Last Updated: Jan 12, 2025, 09:31 PM ISTMohd. Faisal
LIVE NOWStay tuned for latest updates... Breaking news is being updated live!

भारत के मशहूर अभिनेता आमिर खान और रीना दत्ता के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर-श्री देवी की बेटी खुसी कपूर की बेटी की बहुत जल्द आने वाली फिल्म नाम लवयापा है इसका ट्रेलर 11 जनवरी को रिलीज़ क्या जा चूका है जो की सिनेमाघरों में अगले महीने वैलेंटाइन के सीजन के समय 7 फ़रवरी 2025 में रिलीज़ होगी ये फिल्म उन सभी दर्शकों को ज्यादा पसंद आएगी जिसका रिश्ता अभी नए बंधन में बंधने वाला हैं या फिर पति-पत्नी के रिश्ते में बंध चुके हैं

ये फिल्म मनोरंजन के मामले के लिहाज से बहुत लाजवाब है आमिर की शादी 1986 में हुई थी इनकी पहली बीवी का रीना दत्ता है बाद में 2002 में दोनों अलग हो गए थे किरण राव से दंगल के सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर मुलाकात के कार्य कर रही थी बाद में दोनों 2005 में शादी कर ली दोनों एक बच्चा जिसका नाम आजाद है जो की सेरोगेसी से 2011 में पैदा हुआ था 2021 फिर से तलाक लेके अलग हो गए थे अभी दोनों लोग आजाद को देख रहे हैं

दोनों के 2 बच्चे हैं जुनैद और इरा हैं 3 जनवरी, 2024 को बॉयफ़्रेंड नुपुर शिखरे से शादी की थी खुशी कपूर ने साल 2023 में आई फ़िल्म ‘द आर्चीज़’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और जुनैद खान ने ”महाराज” फिल्म से डेब्यू किया था

जुनैद खान की लवयापा फिल्म की कहानी

लवयापा फिल्म के ट्रेलर के अनुसार, आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने 2025 में दूसरी बड़े पर्दे की फिल्म है इसमें खुसी कपूर जो की फिल्म में (वाणी ) और जुनैद खान ( गौरव ) के रूप में पप्पू फिल्म के किरदार में होने वाले हैं लवयापा फिल्म तमिल लोव टुडे का हिंदी राके होने वाली है फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार की है इसमें गौरव अपना रिश्ता वाणी के पिता मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा बने हैं जिनके पास अपना रिश्ता वाणी के लिए लेके जाता है जिसे उसके पिता दोनों को नादान समझकर एक इम्तिहान लेते हैं उसी समय दोनों का फ़ोन एक्सचेंज करवाते हैं वाणी और गौरव की फ़ोन की सकहि खुलती है जिसमे गौरव के अफेयर और अश्लील सच्चाई खुलती और वाणी का कर्णन नाम के युवक के साथ प्रपोजल का राज़ खुलता है इसका जिम्मेदार आशुतोष राणा को समझते है वाणी का फिल्म में अभिनेता कीकू सारदा के साथ रिस्ता लगता है वाणी को फिल्म कीकू के साथ शादी करना पसंद नहीं आता है बाद मे, वाणी के पिता उसको थप्पड़ मारते हैं हीरो को हीरोइन थप्पड़ मारती है क्यूंकि वाणी गौरव को पसंद करने लगती है बाद में हीरो गुस्से से हेरोइन पर दोनों के रिश्ते के लिए जोर डालता है

फिल्म लवयापा के किरदार और प्रोडूसर, डायरेक्टर

फिल्म में ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तन्विका पार्लिकर, किकू शारदा, देविशी मंडन, आदित्य कुलश्रेष्ठ, निखिल मेहता, जेसन थाम, युसुस खान, युक्तम खोलसा, कुंज आनंद और अन्य भी हैं।

अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित यह हिंदी फिल्म तमिल हिट लव टुडे की रीमेक है। लवयापा का निर्माण एजीएस एंटरटेनमेंट और फैंटम प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। जिसने लाल सिंह चड्ढा को भी बनाया था और अब लवयापा को भी बनाया है आमिर खान की फिल्म प्रोडक्शन की कंपनी टेल बनवाया है अब आने वाली फिल्म लाहौर 1947 है जिसमे प्रीती जिंटा और सनी होने वाले हैं लवयापा की सीधे देवा फिल्म तकार होगी

ये भी पढ़ें: Fateh Movie Review: सोनू सूद का डायरेक्शन डेब्यू, फ़तेह फिल्म में साइबर क्राइम अफसर का दमदार एक्शन सीन

Leave a Comment