नेपाल में एक बहुत बड़ा हादसा ग्रस्त हो गया | काठमांडू से उड़ान भर कर पोखरा जा रहा था विमान लैंडिंग से 10 सेकंड पहले ही रनवे से महज हादसा 10 सेकंड की दुरी पर हुआ था जिसमे कुल 68 यात्री समेत 72 लोग सवार थे 4 क्रू मेंबर्स भी मौजूद थे इनमे कुल 72 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई
ये नेपाल की येति एयरलाइन्स का ATR-72 विमान था जिसमे कई देश के लोग सवार थे काठमांडू से पोखरा 200km दूर है यहाँ से वहां तक 25 मिनट लगते हैं लेकिन कोई भी पोखरा नहीं पहुँच पाया, फ्लाइट पोखरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से आ रही थी वहां अभी अफरा तफरी का माहौल है आग को पानी से बुझाने की कोशिस की गई विमान हादसे के दौरान 53 नेपाली 5 भारतीय 4 रुसी 1 फ्रेंच आईरिस 2 कोरियाई 1अफगानी, नागरिक इसमें शामिल थे
पोखरा का एयरपोर्ट पूर्व से पश्चिम की दिशा में बना है पायलट ने विमान लैंड करवाने के लिए पहले पूर्व की तरफ से पहले परमिशन मांगी थी परमिशन मिल भी गयी और फिर थोड़ी देर के बाद दोबारा पायलट ने पश्चिम से प्लेन को लैंड करने के लिए मांगी परमिशन मांगी और फिर दोबारा परमिशन दे दी गई 10 सेकंड पहले ही हवा में विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया विमान पहाड़ी से जा टकराया जमीन पर आ गिरा और आग लग गयी | प्लेन के टुकड़े – टुकड़े हो गए और मलबा रह गया कुल 72 लोगों की मौत हो गयी
ऐसा माना जा रहा है प्लेन क्रैश होने पहले पायलट ने अपना संतुलन खो दिया होगा ये विमान में 95% तकनीकी समस्या आने की वजह से बताया जा रहा है अभी तक तकनीकी खराबी का खुलासा नहीं हुआ है 1946 से अबtak विमान हादसे में 800nse ज्यादा मौतें हो चुकी हैं 7 मई 1946 को नेपाल में पहला विमान हादसा हुआ था नेपाल में 8 महीने में ये दूसरा बड़ा विमान हादसा, मई 2022 विमान हादसे में 19 यात्री 3 क्रू मेंबर्स की जान चली गई थी उस में 4 भारतीय सवार थे |