Prayagraj Student UPPSC Exam Protest Controversy: प्रयागराज में आज UPPSC और RO-ARO की परीक्षा की Normalisation को लेकर छात्रों के प्रदर्शन का आज चौथा दिन है ये छात्रों का विरोध प्रदर्शन सोमवार के दिन से 11 नवंबर को सुरु हुआ था छात्रों की मांग है सरकार से और आयोग से मांग है की परीक्षा को ओने डे ओने शिफ्ट एग्जाम में परीक्षा को संपन्न कराई जाए और Normalisation की प्रकिर्या ख़तम की जाए
छात्रों के प्रदर्शन का आज चौथा दिन होने को है डीएम और अभ्यार्थी छात्रों के बीच गुरुवार को normalisation ख़तम करने को लेकर देर रात हुई बात चीत विफल हो गई और छात्रों को निराश पड़ा पड़ा है प्रदर्शन के चलते डीएम ने दी करवाई करने की चेतावनी दी थी छात्रों ने डेलिगेशन भेजने से इंकार कर दिया है प्रयागराज में छात्रों को गुरुवार सुबह पुलिस टीम ने उठा दिया
प्रयागराज में 4 दिन से धरने पर बैठे छात्रों को पुलिस जबरन उठा-उठाकर गाड़ी में भरकर ले जा रही है।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 14, 2024
ये छात्र #UPPSC के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं। मांग है कि PCS, RO, ARO का पेपर एक दिन हो। छात्रों की एक सूत्रीय मांग पूरी नहीं हो सकी है।#UPPSC_No_Normalization pic.twitter.com/eYd2wpJacT
ऐसे में एक बार फिर पुलिस और छात्रों के बीच नोक झोक हो रही है लोक सेवा आयोग के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है लोक सेवा आयोग के बाहर पुलिस के द्वारा बैरिकेडिंग कर दी गई है आंदोलन कर रहे छात्रों को हटाया जा रहा है